-क्राइम ब्रांच ने सबूत जुटाने के लिए स्टिंग ऑपरेशन किया

-पुलिस को उसके कब्जे से पहचान समेत अन्य सामान बरामद

KANPUR : बिठूर में सोमवार को क्राइम ब्रांच की एक टीम ने धोखाधड़ी करने के लिए फर्जी दस्तावेज बनाने वाले एक शातिर को दबोच लिया। टीम को आरोपी को रंगेहाथ पकड़ने के लिए स्टिंग ऑपरेशन भी करना पड़ा। टीम ने उसके कब्जे से पहचान पत्र, पासबुक, मोहर समेत अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं। क्राइम ब्रांच प्रभारी के मुताबिक यह शातिर सजायाफ्ता है।

पुलिस को करना पड़ा स्टिंग

शहर की कई बैंक में फर्जी दस्तावेज से लोन लेने का मामला प्रकाश में आया है। इनमें ज्यादातर लोन फर्जी दस्तावेज के जरिए लिए गए हैं, जिससे बैंक डिफाल्टर को ढूढ़ नहीं पा रही है। थानों में इस तरह के मुकदमे बढ़ते जा रहे हैं। जिसे संज्ञान में लेते हुए एसएसपी ने फर्जी दस्तावेज बनाने वालों की धरपकड़ के लिए क्राइम ब्रांच को लगाया था। क्राइम ब्रांच को मुखबिर से बिठूर निवासी जालसाज सुभाषचंद्र वर्मा का पता चला तो क्राइम ब्रांच ने उसको रंगेहाथ पकड़ने के लिए स्टिंग किया। सोमवार को आरोपी ने सिपाही को दस्तावेज लेने के लिए बुलाया तो टीम ने उसको दबोच लिया। क्राइम ब्रांच को उसके कब्जे से पहचान पत्र, 7 पासबुक, 6 रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र, तीन मोहरे, 3 सीपीयू, 1 मॉनीटर, एक प्रिंटर और दो मोबाइल बरामद हुए हैं।