सिविल लाइंस थाने में दर्ज हुई थी शुआट्स के प्रतिकुलपति समेत कई पर धोखाधड़ी की रिपोर्ट

फर्जी दस्तावेज तैयार कर बच्चों की फीस और सरकारी अनुदान गबन का है आरोप

ALLAHABAD: नैनी स्थित शुआट्स के प्रति कुलपति विनोद बी लाल, राजेश जोजफ, एलवन मसीह, एम मेसी, डेविड डीन हरमिट प्रशासनिक अधिकारी व दिनेश भदौरिया समेत कई अन्य के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में पिछले साल धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज हुई थी। यह रिपोर्ट काशी प्रांत के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष श्याम प्रकाश द्विवेदी की तहरीर व सीओ की जांच रिपोर्ट पर दर्ज की हुई थी। अब इस मामले की जांच एसएसपी आदेश के बाद क्राइम ब्रांच को स्थानतरित कर दी गई है।

क्या था आरोप

काशी प्रांत के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष डॉ। श्याम प्रकाश द्विवेदी का आरोप है कि शुआट्स के प्रति कुलपति विनोद बी लाल, राजेश जोजफ, सचिव एल्वन मसीह,एम मैसी, डेविड व दिनेश भदौरिया द्वारा अवैध तरीके से स्कूल, हास्टल, चर्च आदि पर कब्जा किया गया। छात्र-छात्राओं की फीस और सरकार से मिलने वाले सरकारी अनुदान की राशि मिलबाटकर गबन कर लिया। आरोप है कि उक्त सभी लोग नियमों को ताक पर रखकर जिस संस्था के नाम से रजिस्ट्रेशन होता है उसी संस्था के नाम से स्कूल को संचालित किया जाता है। मगर आरोपितों ने नियमों को ताक पर रखकर स्कूल संचालित किया जा रहा था। फर्जीवाड़ा करते हुए लाखों करोड़ों रुपए गबन कर लिया गया। इंस्पेक्टर शिव मंगल सिंह का कहना है कि इस मामले की जांच एसआई रामाशीष यादव द्वारा की जा रही थी। अब यह जांच क्राइम ब्रांच को स्थांतरित कर दी गई है।