- मिर्जामुराद में सगड़ी चलाने वाले को लगी नौ हजार की चपत

VARANASI : भाई भलाई का जमाना नहीं है। मिर्जामुराद थाना एरिया के कछवां रोड का निवासी बुद्धू हर किसी से यही कह रहा है। दरअसल, बुधवार को वह निकला तो था बैंक से रुपये निकालने लेकिन किसी दूसरे के रुपयों को जमा करने के चक्कर में अपनी ही मेहनत की कमाई का नौ हजार रुपये गंवा बैठा। अब माथा पीट रहा है।

चालाकी का हुआ शिकार

सगड़ी चलाने वाले बुद्धू ने कड़ी मेहनत करके कछवां रोड स्थित बैंक में कुछ रुपये जमा किए थे। रुपयों की जरूरत पड़ी तो निकालने के लिए बैंक पहुंचा था। नौ हजार रुपये निकालकर उसे गिनने लगा। इसी दौरान दो युवक उसके पास आए। एक पोटली हाथ में देते हुए कहा कि इसमें दो लाख रुपये हैं। पासबुक भूल जाने की वजह से वे इन रुपयों को अपने एकाउंट में जमा नहीं कर पा रहे हैं। युवकों ने बुद्धू से कहा इन रुपयों की अपने अकाउंट में जमा कर दे। इस दौरान वे उसके नोट गिन दे रहे हैं। बुद्धू रुपये जमा करने के लिए काउंटर पर पहुंचा। पोटली खोली तो उसमें कागज के टुकड़े थे। पोटली देने वाले युवकों की तलाश करने लगा तो वे रुपये लेकर रफूचक्कर हो चुके थे।