जान खतरे में पड़ेगी सो अलग। जी हां, सिटी में क्रिमिनल्स फिरौती वसूलने के लिए शौकीन रईसजादों को किडनैप करने के लिए एक अनूठी तरकीब अपना रहे हैं। इसके लिए वे लड़कियों का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो फोन पर रॉन्ग नंबर के बहाने मीठी-मीठी बातें करके अपने शिकार को पहले दोस्ती और फिर इश्क के जाल में फंसाती हैं। इन लड़कियों की कोशिश होती है कि इनके इश्क में पड़ा इनका शिकार बस इनसे मिलने उस जगह पर पहुंच जाए, जहां पर ये उसे बुलाती हैं। बात नहीं बने, तो महीने-दो महीने तक ये चारा डालती रहती हैं और एक बार शिकार के इस जाल में फंसते ही शुरू हो जाता है किडनैपिंग और फिरौती
का खेल।

.और फंस गए पीयूष
आधुनिक ग्रुप यूनिट मैंग्नीज एंड मिनरल लिमिटेड, घाटकुरी, जमशेदपुर के सीनियर मैनेजर पीयूष पांडेय ऐसी ही एक हसीना के चक्कर में फंस गए। आज से डेढ़ महीने पहले जमशेदपुर में रहनेवाले पीयूष पांडेय फोन पर एक लड़की से दोस्ती कर बैठे थे। लड़की ने उन्हें अपना नाम 'फौजियाÓ और एड्रेस हिंदपीढ़ी बताया। फोन पर हुई उनकी दोस्ती इश्क में तब्दील हो गई। पीयूष और फौजिया डेढ़ महीने तक फोन पर ही इश्क फरमाते रहे। इसी दौरान फौजिया ने पीयूष को मिलने के लिए रांची बुलाया। पीयूष भी फौजिया को देखना चाहते थे। फाइनली, फौजिया के बुलावे पर पीयूष संडे को रांची आ धमके। फौजिया ने उन्हें रिसीव किया और अपनी कार में बैठाकर कांके की ओर ले गई। कांके में उसने पीयूष को अपनी कार समेत क्रिमिनल्स के हैंडओवर कर दिया और खुद वहां से अपने एक साथी के साथ बाइक पर बैठकर खिसक निकली। इतना सब हो जाने के बाद पीयूष को पता चला कि उन्हें तो किडनैप कर लिया गया है। पीयूष जब किडनैपर्स से उलझने लगे, तो किडनैपर्स ने उन्हें बेहोशी का इंजेक्शन दे दिया। पीयूष की किस्मत अच्छी थी कि लोकलाइट्स ने यह सब देख लिया और उन्होंने पुलिस को इनफॉर्म कर दिया। इस मामले में पुलिस ने पीयूष पांडेय को किडनैप करने के आरोप में बाजारटांड़ के मो फिरदौस और निक्की कुमार को अरेस्ट कर लिया है। हालांकि, फौजिया घटना के बाद से फरार है।

 नाम है 'फौजियाÓ
कांके थाना पुलिस के मुताबिक, इस मामले में हिंदपीढ़ी में रहनेवाली फौजिया का नाम आया है। मगर, छानबीन में पुलिस को पता चला है कि हिंदपीढ़ी में फौजिया नाम की कोई युवती रहती ही नहीं है। पुलिस को डाउट है कि 'फौजियाÓ फेक नाम है। जिस युवती ने इस घटना को अंजाम है, उसका असली नाम
कुछ और ही होगा। मगर उसने अपनी पहचान छिपाने के लिए पीयूष पांडेय को गलत नाम बताया होगा। पुलिस उस युवती की तलाश में जुट गई है।

पुलिस को जकी की तलाश
पुलिस मांडर एरिया मेंं रहनेवाले जकी नामक युवक की तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि जकी ने पिछले साल ओडि़शा के चावल व्यवसायी को किडनैप किया था। उसमें उसने संजना नाम की एक महिला का इस्तेमाल किया था। हो सकता है कि पीयूष पांडेय किडनैपिंग केस में भी जकी और उसके गैंग का कोई कनेक्शन हो।