JAMSHEDPUR: शहर में दिनों दिन क्राइम की घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं। जहां एक ओर सरकार क्राइम कंट्रोल करने का दावा कर रही है, वहीं दूसरी ओर क्राइम की घट रही लगातार घटनाएं कुछ और ही साबित कर रही है। बता दे कि आई नेक्सट टीम ने शहर में हुए एक माह के अपराध पर नजर डालने पर चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए शहर में लगातार चोरी शहर में लगातार हो रही चोरी और लूट आदि की घटनाओं पुलिस की निष्क्रियता सामने आ रही है, शहर में दिन-दिहाड़े हो रही चोरी की किसी भी वारदात का अभी तक पुलिस खुलासा नहीं कर पाई हैं। एक माह में क्भ् से ज्यादा चोरी और धोखाधड़ी के मामलों ने पुलिस के नाक मे दम कर रख है। जहां पुलिस एक मामले को सुलझा नहीं पाती है। वहीं दूसरी घटना घट जाती है। जमशेदपुर में क्राइम ज्यादा है। शहर को क्राइम कंट्रोल करने के लिए टीमें बनाई गई हों। पेट्रोलिंग टीम को भी सक्रिय रहने के निर्देश दिए गए हैं। हाल में हुई घटनाओं पर धरपकड़ जारी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। -अनूप टी मैथ्यू, एसएसपी, जमशेदपुर शहर में दिन प्रति दिन घटी चोरी और लूट की वारदातें फ् दिसंबर-गोलमुरी थाना अंर्तगत एमीएम बदलकर खाते से 70 हजार रुपये निकाले। -ख् दिसंबर-साकची में पान दुकान का ताला तोड़कर तीन हजार नकद व ब्0 हजार के सामान चुरा लिए। ख् दिसंबर-बार्मामाइंस थाना स्थित वीणारोड के एक घर से जेवर और पैसों से भरा ब्भ् हजार का बैग चोरी। क् दिसंबर-सीताराम डेरा थाना में एटीएम का पासवर्ड पूछकर ख्फ् हजार रुपये निकाले। ख्8 नंवबर-सोनारी के पंचवटी नगर स्थित विजया शताब्दी टावर के तीन फ्लैटों से क्0 लाख के जेवरात चोरी। ख्8 नवंबर-मानगो स्थित शिव कुमार अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या डी म् से हजारों की चोरी। ख्8 नवंबर-कदमा हैरीटेज से बीस लाख की चोरी। ख्7 नवंबर-रेलवे सुरक्षा बल में नौकरी दिलाने के नाम पर पांच लाख रुपये की ठगी। ख्भ् नंबवर-सोनारी स्थित सिदो-कान्हू बस्ती में बंद घर का ताला तोड़ एक लाख के जेवर उड़ाए। क्9 नंवबर -गोविंदपुर में बैंक में पैसा जमा करने जा रहे बंगाली दंपति से फ्.70 लाख की लूट। ख्फ् नंवबर-बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के बीएसएनएल कार्यालय से एक लाख के बीटीएस पैनल चोरी। क्ब् नंवबर -साकची के शीलता मंदिर से एटीएम काटकर सात लाख ब्7 हजार रुपये उड़ाए। म् नंवबर -आदित्यपुर में सालाडीह बस्ती की एक महिला ने पैसे डबल करने के नाम पर बीस लाख ठगे। फ्क् अक्तूबर -सोनारी स्थित बैंक मैनेजर के घर से दिनदहाड़े क्0 लाख का डाका। ताला तोड़कर ले उड़े ब्0 हजार के सामान साकची स्थित सोनारी-कदमा टेंपो स्टैंड के पीछे कन्हैया सिंह पान दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने शनिवार की रात तीन हजार नकद व ब्0 हजार के सामान चुरा लिए। इसकी शिकायत साकची थाने में दर्ज कराई गई है। चोरी की सूचना रविवार की सुबह हुई जब दुकान के संचालक कन्हैया सिंह दुकान खोलने के लिए आए। उन्होंने देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ था और अंदर के सारे सामान गायब थे। कन्हैया सिंह ने मानगो स्थित पुरुलिया रोड निवासी आरिफ खान उर्फ राजू, मो। अजहर, मो। शमीम पर चोरी करने का आरोप लगाया है। कन्हैया सिंह ने बताया कि यह तीनों युवक देर रात तक दुकान के समीप देखे गए हैं। घटना की जानकारी मिलने पर युवा कांग्रेस के सचिव राकेश साहू ने अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और कार्रवाई की मांग की है। इस अवसर पर ज्योति मिश्रा, शिबू सिंह, गिलानी गद्दी आदि मौजूद थे।