-मिथिला कॉलोनी में शाम छह बजे डकैतों का तांडव, गमछा और रूमाल से बांध रखा था

-टीवी देख रहे घर के लोगों को लिया कब्जे में, दो संदिग्ध से पूछताछ

PATNA: दीघा थाना के मिथिला कॉलोनी गंगा नर्सरी के पीछे रिटायर्ड सार्जेन्ट मेजर महेन्द्र कुमार पाण्डेय के घर में गुरुवार की शाम डकैती हो गई। करीब सात की संख्या में घुसे अपराधियों ने घर के सभी लोगों को कब्जे में ले लिया। सभी हथियारों से लैस थे और चेहरे को गमछे और रूमाल से बांध रखा था। मिली जानकारी के मुताबिक डकैतों ने करीब छह लाख के जेवरात सहित दो लाख रुपये कैस लूट लिए। इसके अलावा घर से चार मोबाइल फोन भी साथ लेते गए। महेन्द्र कुमार की पोती का सतैसा था, इसी कारण घर में कैश निकाल कर रखा था। उनके बेटे अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय हाईकोर्ट में वकील हैं।

कमरे में बंद कर भाग निकले

शाम में घर के सभी लोग टीवी देख रहे थे। उसी वक्त घर में महेन्द्र पाण्डेय की पत्‍‌नी, बेटे अमरेन्द्र, बहू और छोटे बच्चे थे। जब कमरे से बाहर निकले, तो दो आदमी कैम्पस में खड़े थे। उनसे जैसे ही पूछताछ की पांच लोग और आ गए। इसके बाद सभी ने इन लोगों को कब्जे में ले लिया। एक कमरे में ले जाकर बंद कर दिया। इसके बाद जेवरात और कैश लूट लिए। इसके बाद एक कमरे में सभी को बंद कर भाग निकले। एक मोबाइल फोन किसी तरह बच गया था्र तो पड़ोसियों को फोन किया गया उसके बाद लोगों को जानकारी हुई। पुलिस ने घटना के बाद घरवालों की निशानदेही पर दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। घटना की जानकारी होती सीनियर एसपी जितेन्द्र राणा, सिटी एसपी शिवदीप लांडे घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की।