-शव यात्री के पैंट की जेब से डेढ़ लाख रुपये व मोबाइल चुराने के आरोप पर भड़के दुकानदार

-दुकानें बंद कर रुकवाया शवदाह, पुलिस को करना पड़ा मान मनौव्वल

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

दाह संस्कार के बाद ललिता घाट पर स्नान करने के दौरान मंगलवार की शाम एक शव यात्री की जेब से किसी ने डेढ़ लाख रुपये कैश सहित मोबाइल फोन उड़ा दिए। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने दुकानदारों को अरदब में लेने की कोशिश की तो सभी ने दुकानें बंदकर शवदाह रुकवा दिया और चौक थाने का घेराव करने पहुंच गए। बाद में इंस्पेक्टर के समझाने पर दुकानदार वापस चले गए। इस दौरान शाम करीब सवा पांच बजे से पौने छह बजे तक शवदाह रुका रहा।

पुलिस के आते बिगड़ा मामला

नेवढि़या (जौनपुर) के बल्लीपुर गांव निवासी जितेंद्र उपाध्याय अपनी मां का निधन होने पर बॉडी के अंतिम संस्कार के लिए उसे लेकर दोपहर बाद मणिकर्णिका घाट पर पहुंचे थे। यहां दाह संस्कार के बाद परिवार के लोगों के साथ ललिता घाट पर गंगा में स्नान करने लगे। इस बीच उनके पैंट की जेब से कैश व मोबाइल फोन गायब हो गए। उन्होंने आसपास पता लगाया तो कोई जानकारी नहीं मिली। तब उन्होंनेचौक थाने में शिकायत दर्ज कराई। इस पर एचसीपी दिनेश यादव मौके पर पहुंचे और दुकानदारों पर मिलीभगत से रुपये व मोबाइल गायब करने का आरोप लगाने लगे। इस पर आसपास के दुकानदार उखड़ गए और दुकानें बंद कर व दाह संस्कार रोक कर थाने में धरना प्रदर्शन करने लगे। इंस्पेक्टर ने उन्हें समझाकर शांत कराया। इसके बाद दाह संस्कार चालू किया गया। पुलिस ने घटना के बाबत चोरी का मामला दर्ज किया है।