फ्लैग

सात दिनों के अंदर मोदी के क्षेत्र में बदमाशों ने तीन बड़ी घटनाओं को दिया अंजाम

- सिगरा में ठेकेदार की हत्या के बाद एक ही रात शराब मैनेजर को गोली मारकर लूट और मिंट हाउस एरिया में मर्डर

- कहीं नजर नहीं आ रही पुलिस की हनक, खुलेआम वारदातों को अंजाम देकर निकल जा रहे हैं अपराधी

केस-1

10 अक्टूबर की रात सिगरा के विद्या विहार कॉलोनी में ठेकेदार विशाल सिंह को बदमाशों ने गोलियों से भूना। सात गोली लगने मारकर हत्या करने वाले किसी भी बदमाश की अबतक पुलिस शिनाख्त नहीं कर सकी है।

केस-2

16 अक्टूबर की रात कैंट के फुलवरिया गेट नंबर चार के पास बदमाशों ने शराब ठेके के मैनेजर रजनीकांत तिवारी को गोली मारकर 50 हजार रुपये लूट लिए। पुलिस इस मामले में 24 घंटे बीत जाने के बाद भी कुछ नहीं कर सकी है।

केस-3

16 अक्टूबर रात करीब एक बजे बदमाशों ने मिंट हाउस पर सपा नेता विजय जायसवाल की जान लेने आये बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग। एक कर्मचारी श्रवण की मौत हो गई। इस वारदात से पूरे शहर में दहशत है।

शहर में महज एक सप्ताह के अंदर हुई ये तीन वारदातें बताने के लिए काफी हैं कि पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में बदमाश किस तरह से बेलगाम हो गए हैं। ये हाल तब है जब यूपी और केन्द्र दोनों जगहों पर बीजेपी की सरकार है। सत्ता में आने के बाद सीएम योगी ने क्राइम कंट्रोल का दावा किया था लेकिन पीएम के शहर में ही उनका ये दावा फिलहाल हाशिये पर है। अक्टूबर माह में एक पखवारे के अंदर चार लूट, दो हत्या, एक हत्या के प्रयास की वारदातें कर बदमाशों ने पुलिस को खुला चैलेंज दिया है।

खाकी का खौफ सिर्फ पश्चिम में

सीएम योगी के कड़े तेवर के बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, नोएडा में पुलिस ने ताबड़तोड़ एनकाउंटर को अंजाम दिया। जिसके कारण बदमाश पश्रि्वमी उत्तर प्रदेश से तो भाग निकले। जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में एक एनकाउंटर को छोड़ दें तो बदमाशों के खिलाफ कोई बड़ी कार्रवाई नहीं दिखती। इसी का नतीजा है कि यहां क्राइम ग्राफ नीचे नहीं जा सका है। चर्चा ये भी है कि पश्चिम के बदमाश भी इधर लूट जैसी घटनाओं में संलिप्त हैं।

सुपारी किलर से शातिर तक

- बनारस में इस वक्त रईस, कटियार और हनी समेत बजरंगी गैंग के कई शातिर बदमाश एक्टिव हैं

- मिंट हाउस में सपा नेता की हत्या के प्रयास मामले में पुलिस ने रईस के सबसे खास मामा बिंद को पकड़ा है

- एक ही दिन में अंधरापुल और सारनाथ एरिया में छिनैती करने में कटियार गैंग का नाम सामने आया है

- सिगरा में ठेकेदार विशाल सिंह की हत्या में भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के छह शूटर्स में से किसी एक के होने का शक है

वारदात दर वारदात

- 06 अक्टूबर: गुरुधाम में रिक्शाचालक की हत्या कर लूट

- 10 अक्टूबर: सिगरा में ठेकेदार विशाल सिंह की गोली मारकर हत्या

- 13 अक्टूबर: वरुणापुल पर महिला संग 1.50 लाख की छिनैती

- 13 अक्टूबर: आशापुर चौराहे पर बाइक सवार संग 1.80 लाख की छिनैती

- 16 अक्टूबर: फुलवरिया में शराब ठेके के मैनेजर को गोली मारकर लूट

- 16 अक्टूबर: देर रात सपा नेता पर जानलेवा हमला कर्मचारी श्रवण की गोली लगने से मौत

क्राइम कंट्रोल के मुद्दे पर कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। लगातार बढ़ रहे क्राइम को लेकर मातहतों को इसमे सुधार लाने को कहा गया है। अगर कोई ढिलाई कर रहा है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

बी महापात्रा, एडीजी जोन