-कोतवाली पुलिस का अमानवीय चेहरा उजागर, दो की जमकर की पिटाई

-सिटी मजिस्ट्रेट ने मामले में लाट 5ौरव चौकी इंचार्ज को किया तलब

कोतवाली पुलिस के कारनामे से एक बार फिर से पुलिस महकमा को शर्मसार होना पड़ा है। आरोप है कि एक मामले में काल 5ौरव चौकी इंचार्ज ने आरोपी के साथ न सिर्फ दु‌र्व्यवहार किया बल्कि उसे जमकर पीटा 5ाी। सिटी मजिस्ट्रेट ने इस मामले को गं5ाीरता से लेते हुए चौकी इंचार्ज को 14 दिसंबर तक साक्ष्यों के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया है।

कोतवाली थाना एरिया के हाथी गली निवासी रामचंद्र सेठ व सारनाथ थाना क्षेत्र के दामोदरपुर निवासी शिवनाथ त्रिपाठी ने नगर मजिस्ट्रेट को दिए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि सात दिसंबर को दोपहर में योग प्रशिक्षण के लिए वे दोनों बांसफाटक स्थित सेंटर में गए थे। उसी समय एक मामले में कोतवाली पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गई। आरोप है कि इसी दौरान काल 5ौरव चौकी इंचार्ज ने दोनों से न सिर्फ बदसलूकी की बल्कि उनकी जमकर पिटाई 5ाी कर दी। पीडि़तों ने इसकी शिकायत पुलिस के आला अधिकारियों से 5ाी की है।

यदि जांच के बाद मामले की सत्यता पाई गई तो दोषी पुलिसकर्मियों को ब2शा नहीं जाएगा। उनके 2िालाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बी महापात्रा, डीजी, यूपी पुलिस

कालभैरव चौकी प्र5ारी को ठोस साक्ष्य के साथ 14 दिसंबर तक अपना पक्ष र2ाने को कहा गया है। यदि मामला सही मिला तो कड़ी कार्रवाई की संस्तुति की जाएगी।

डॉ। विश्राम, सिटी मजिस्ट्रेट