- बाइपास रास्तों से शहर में घुसने वाले बड़े वाहनों पर लगेगी पाबंदी

- दुर्घटनाएं रोकने के साथ ही जाम से भी मिलेगी मुक्ति

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब।

हाइवे से जुड़ने वाले बाइपास मार्गो और गांव के रास्तों से अब ट्रक और बड़े वाहन शहर में नहीं घुसने पाएंगे। एसपी ट्रैफिक सुरेश चंद्र रावत ने 7 मार्गो का सर्वे करने के बाद पीडब्ल्यूडी को यहां हाइट गेज लगाने के लिए पत्र लिखा है। हाइट गेज लगने के बाद दुर्घटनाओं में कमी आएगी तो रात के वक्त शहर की सड़कों पर दौड़ते ओवरलोड ट्रक भी नहीं दिखेंगे।

क्यों पड़ी जरूरत

एसपी ट्रैफिक ने बताया कि गंगापुर, जंसा, रामेश्वर, हरहुआ आदि स्थानों पर ग्रामीण सड़कों की चौड़ाई काफी कम है और इनके दोनों तरफ आबादी बसी है। इन सड़कों पर ट्रकों के दौड़ने से आए दिन दुर्घटनाएं भी हो रही हैं। इनकी रोकथाम के लिए उन्होंने सीओ सदर और पीडब्ल्यूडी के इंजीनियरों के साथ सर्वे कराया। अधिकारियों ने बैठक की और यह तय किया गया कि इन मार्गो पर बड़े वाहनों, खासकर ट्रकों का प्रवेश पूरी तरह रोक दिया जाए।

'इंट्री फीस' देकर मिलता है प्रवेश

हालांकि पहले भी इन मार्गो पर बड़े वाहन प्रतिबंधित थे मगर ड्यूटी पर तैनात सिपाही वाहनों से 'इंट्री फीस' लेकर इन्हें ग्रामीण सड़कों पर घुस जाने देते थे। हाइट गेज लग जाने के बाद यह समस्या दूर हो जाएगी।

इन मार्गो पर लगेंगे हाइट गेज

- एनएच 2 से गंगापुर मोड़

- जंसा के अकेलवा चौराहे पर

- जंसा चौराहे पर

- पिसौर पुल के पास

- पंचक्रोशी मार्ग पर पांचों शिवाला तिराहा

- हरहुआ-पंचक्रोशी मोड़

- जंसा का हथियर तिराहा