-ट्रैफिक पुलिस के साथ वाहन चालकों से रूल्स का पालन करने की करते रहे अपील

VARANASI

वाराणसी के 9 चौराहों पर गुरुवार को अलग ही नजारा देखने में आया। ट्रैफिक पुलिस के साथ लाउड हेलर और सीटी लेकर पहुंचे दिव्यांग वॉलेंटियर्स ने न सिर्फ चौराहा संभाला बल्कि वाहन चालकों से ट्रैफिक रूल्स का पालन करने की अपील भी की। ट्रैफिक पुलिस से चिढ़ने वाले लोग इनकी अपील पर रुकते और वाहनों को एक तरफ करते भी दिखे। व्यस्त घंटों को छोड़कर पूरे दिन इन चौराहों पर यातायात सुचारु रहा।

शहर के पांडेयपुर, मैदागिन, गोदौलिया, रथयात्रा, लंका, कचहरी, पुलिस लाइन, मरीमाई और मलदहिया चौराहों पर इन दिव्यांग वॉलेंटियरों ने ट्रैफिक का जिम्मा संभाला। सीओ ट्रैफिक राकेश नायक ने बताया कि शहर के कई स्वयंसेवी संगठनों की मदद से इनके रहने-खाने और मानदेय की व्यवस्था की गई है। गुरुवार को पूरे दिन यह वॉलेंटियर सड़कों पर ट्रैफिक पुलिस की मदद करते दिखे।