-कई मीटर ऊंची उठी लपटों ने पेड़ों को भी चपेट में लिया, मचा हड़कंप

-45 मिनट बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया

कैंट थाना क्षेत्र के भीमनगर स्थित रिहायशी कॉम्प्लेक्स वरुणा गार्डेन परिसर में मंगलवार को ट्रांसफॉर्मर में आग लगने से हड़कंप मच गया। चिंगारी से भड़की आग ने अचानक विकराल रूप ले लिया और लपटें कई मीटर ऊपर तक उठने लगीं। लगभग 45 मिनट बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया।

आग बुझाने के इंतजाम नाकाफी

वरुणा गार्डेन परिसर में लगे ट्रांसफॉर्मर में शॉर्ट सर्किट से उठी चिंगारियां रिसे हुए ट्रांसफॉर्मर ऑयल के कारण धधक उठीं। आग ने कुछ ही देर में अगल-बगल के सूखे पेड़ों को भी चपेट में ले लिया। अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। अपार्टमेंट के गार्ड और प्रबंध तंत्र के लोग भी ट्रांसफॉर्मर से दूर खड़े थे। यहां रहने वालों का कहना था कि अपार्टमेंट में फायर फाइटिंग के इंतजाम नाकाफी थे।

कॉम्प्लेक्स परिसर में धधकी आग को देखने के लिए सड़क पर सैकड़ों तमाशबीन जमा हो गए थे। मौके पर फोर्स के साथ पहुंचे सीओ प्रशांत वर्मा ने भीड़ को हटवाया और एहतियातन दोनों तरफ का रास्ता रोकवा दिया। देर से पहुंची पहुंची फायर ब्रिगेड ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।