- सरकारी जमीन पर दलितों की ओर से कब्जा करते देख गांव के लोगों ने किया विरोध

- बात बढ़ने पर दोनों पक्षों में हुई हाथापाई, पुलिस ने 12 लोगों को गिरफ्तार कर 151 के तहत भेजा जेल

VARANASI : बड़ागांव विकास खंड के हसनपुर गांव सभा में मंगलवार की सुबह गांव में सरकारी जमीन पर अंबेडकर की फोटो लगाकर कब्जा करने को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि गांव के दलित एकजुट होकर ग्राम सभा की बंजर जमीन पर एक बांस में डॉ। भीम राव अम्बेडकर की फोटो टांग कर उसे ईट से घेर रहे थे। सरकारी जमीन पर दलितों की ओर से कब्जा करते देख गांव के लोगों ने इसका विरोध किया। जिसपर बात बढ़ने लगी। इस बीच बातचीत मारपीट में तब्दील हो गई। इस दौरान किसी ने कंट्रोल रूम पर जमीन कब्जा करने व मारपीट की सूचना दे दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने क्षेत्र के कुछ सिपाहियों को मौके पर भेजा। मौके पर पुलिस देख दलित महिलाएं भड़क गई और देखते ही देखते सैकड़ों दलित जमा हो गये।

अवैध कब्जे को कराया ध्वस्त

पुलिस को एकतरफा देख दलितों ने पुलिस वाले की बाइक की चाबी निकाल ली। दलितों के तेवर देखकर दोनों पक्ष के लोग आमने-सामने आ गए और मारपीट शुरू हो गई। मारपीट में एक दलित ननकू को चोट लग गई। मारपीट की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ईशा खां मय फोर्स घटनास्थल पर पहुंचे व घायल दलित को इलाज के लिए भेज दिया। इसके बाद विवाद करने वाले कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया। इस बीच एसडीएम पिण्डरा अरुण शुक्ला तहसीलदार ओमप्रकाश सिंह, सीओ बड़ागांव संतोष मिश्र भी घटनास्थल पर पहुंचे व अवैध निर्माण कर रहे दलितों को मना कर हटाते हुई अवैध रूप से की गई घेरबंदी को ध्वस्त कर दिया। कब्जा करने को लेकर उठे विवाद में घटनास्थल से क्ख् लोगों को गिरफ्तार कर क्भ्क् के तहत जेल भेज दिया गया।