- दामोदर पार्क के पास सूचना पर पुलिस ने रोकी कार

-कार सवार चारों युवकों पर पुलिस ने केस दर्ज कर भेजा जेल

BAREILLY :

कचहरी और डीएम ऑफिस के आसपास घूम रही संदिग्ध सफेद कार की सूचना पर सैटरडे दोपहर में पुलिस ने वाहनों की चेकिंग की। चेकिंग के दौरान जब पुलिस ने कार आती देख कर रुकने का इशारा किया। कार चला रहे युवक ने स्पीड बढ़ा दी, लेकिन पुलिस ने सेठ दामोदर पार्क के पास रोड पर बैरियर लगाकर कार को पकड़ लिया। तलाशी में पुलिस को एक युवक के पास तमंचा तो तीन युवकों के पास चाकू मिला। वहीं कार के अंदर रस्सी व डंडे मिलने से आशंका जताई जा रही है आरोपी किसी को अगवा करने जा रहे थे।

नाबालिग के पास मिला एक चाकू

कोतवाल पुलिस को दोपहर में सूचना मिली की कचहरी और डीएम ऑफिस के आसपास एक सफेद रंक की कार घूम रही है। कार सवार युवकों की गतिविधि संदिग्ध है। जानकारी मिलते ही पुलिस ने वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। पुलिस ने सफेद कार को आते देख कार चालक को रुकने का इशारा किया, पुलिस को देख कर युवकों ने कार को चौपुला की तरफ मोड़ लिया। जहां आगे मौजूद पुलिस ने बैरियर लगाकर कार को रोक लिया। पुलिस ने कार सवार चार युवकों की तलाशी ली तो कार चालक सूरज सिंह निवासी पटेल विहार के पास तमंचा, प्रभात कुमार शांति विहार, करन कश्यप निवासी अनुपम नगर व राजीव कॉलोनी निवासी एक नाबालिग के पास से एक-एक चाकू मिला। तलाशी के दौरान कार में डंडा व रस्सी भी पड़ी मिली। पूछताछ के दौरान पता चला कि कार सुभाषनगर निवासी डेयरी संचालक सुधांशु शर्मा की है। सूरज ने बताया कि तमंचा बीडीए कॉलोनी निवासी दोस्त धीरज कश्यप का है। वह बीडीए कॉलोनी जा रहे थे। फिलहाल पुलिस चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया और कार को सीज कर दिया।