- अभिनव के हत्यारों की शिनाख्त होने के बाद भी क्राइम ब्रांच से लगायत पुलिस को नहीं मिली अब तक कोई सफलता

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

आखिर में पुलिस चाहती क्या है? क्या पुलिस ये सोचती है कि हत्यारे खुद ब खुद उनके पास आ जायेंगे। अगर ऐसा नहीं है तो फिर तीन दिन पहले भोजूबीर में हुई अभिनव सिंह की हत्या के मामले में सब क्लू हाथ में होते हुए पुलिस के हाथ अब तक खाली क्यों है ये बड़ा सवाल है। हत्या के बाद हत्यारों की पहचान से लेकर वजह तक सब कुछ पुलिस को पता चल चुका है। इसके बाद भी अब तक पुलिस कुछ नहीं कर सकी है।

बस चल रही है छापेमारी

अभिनव की हत्या में मनोज और बाबू कसाई के होने की बात क्लीयर होने के बाद पुलिस अब तक इनकी तलाश ही कर रही है। मिर्जापुर के बाद गाजीपुर में दोनों की लोकेशन पर पुलिस ने रेड डाली लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा। पुलिस को स्पाट पर लगे सीसी कैमरों से हत्यारों के कई क्लू मिले हैं। इसके बाद भी पुलिस अब तक कुछ नहीं कर सकी है। वहीं क्राइम ब्रांच को अब पक्का यकीन हो गया है कि हत्या जमीन के पैसों के लेन देन को लेकर हुई थी।