- साढ़े तीन महीने बाद मंगलवार की शाम जेल से हुआ रिहा - रंगदारी व एफडीआर फाड़ने के आरोप में पुलिस ने भेजा था जेल GORAKHPUR: गैंगेस्टर में निरुद्ध माफिया सुधीर सिंह जमानत मिलने के बाद मंगलवार की शाम जेल से रिहा हुआ। जेल गेट पर खड़े समर्थकों के साथ वह आवास पहुंचा। कुछ देर रूकने के बाद लखनऊ रवाना हो गया। माफिया के साथ गिरफ्तार हुए 11 लोगों में दो अभी भी जेल में है। पिपरौली ब्लाक के प्रमुख माफिया सुधीर सिंह ने 10 अगस्त को रेलवे के बीजी आफिस में आनंद भगत की पटना स्थित इलेक्ट्रिकल कंपनी के मैनेजर मोहम्मद आकिब से असलहे के बल पर ढाई लाख रुपये रंगदारी मांगी और उसका साढ़े आठ लाख रुपये का एफडीआर फाड़ दिया। दोबारा टेंडर डालने पर जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया। 11 साथियों की हुई थी गिरफ्तारी इस मामले में एसएसपी के निर्देश पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने 11 अगस्त की रात में सुधीर सिंह व उसके 11 साथियों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से बड़ी मात्रा में असलहा व कारतूस वायरलेस हैंड सेट मिला था। सभी आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया था। बाद में सुधीर समेत पांच के खिलाफ गैंगेस्टर की कार्रवाई हुई थी। साढ़े तीन महीने तक माफिया जेल में रहा। हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद मंगलवार की शाम जेल से रिहा हुआ। ---- इनकी हुई थी गिरफ्तारी - माफिया सुधीर सिंह, आदर्शनगर बसारतपुर, शाहपुर -वीरेन्द्र यादव, लाटघाट, थाना जीयनपुर, जिला आजमगढ़ -हरेन्द्र राय, मुजमार थाना काशगंज जिला मऊ -उदयभान पाल, जगरनाथपुर थाना एकौना, देवरिया -मोहन विश्वकर्मा, लेहड़ा मंदिर थाना बृजमनगंज, महराजगंज -धीरेन्द्र सिंह, इसरौली महदेवा बाजार, सिकरीगंज -शैलेश तिवारी, लौहरपुर थाना उरूवा बाजार, गोरखपुर -हरिकेश निषाद, तकियाकवल्दह थाना तिवारीपुर -राहुल गुप्ता, रामजानकी नगर रामप्रीत चौराहा -कृष्ण कुमार गुप्ता, रामप्रीत चौराहा थाना गोरखनाथ -रमेश जायसवाल, नहर रोड रुस्तमपुर थाना कैंट -विशाल सोनकर, रामप्रीत चौराहा थाना गोरखनाथ ---- कब्जे से मिली छह गाडि़यां व आठ असलहा - एक पिस्टल, पांच कारतूस, एक रिवाल्वर, छह कारतूस, पांच रायफल 14 कारतूस, एक एसबीबीएल गन 12 बोर व छह कारतूस, एक चाकू, एक तलवार, तीन फाच्र्यूनर, एक डस्टर, एक एक्सीलेंट, एक इनोवा