-शहर में पिछले छह दिनों में पांच जगहों पर चली गोली, चार लोग जख्मी

-छेड़खानी तो कहीं रंगदारी, तो कहीं जमीन विवाद में मारी गई गोली

PATNA@ext.co.in

PATNA: शहर में एक बार फिर गोलियों से बात होने लगी है। बात-बात पर गोली चल रही है। रंगदारी से लेकर जमीन विवाद के लिए भी गोलियां मारी जा रही हैं। छोटे-छोटे विवाद में लोग फायरिंग कर अपनी ताकत दिखाने में लगे हैं, मानों पुलिस का खौफ ही खत्म हो चुका है। यही कारण है कि पिछले छह दिनों में ही अलग-अलग थाना एरिया में पांच वारदातें हो चुकी हैं, जिसमें चार लोग जख्मी हो चुके हैं, साथ तीन लोगों अब भी हॉस्पीटल में जिन्दगी और मौत से लड़ रहे हैं। काफी समय से शांत रहा पटना एक बार गोलियां की तड़तड़ाहट से गूंजने लगा है। स्थिति यह हो गई है कि मोबाइल को लेकर हुए छोटे विवाद में फायरिंग की जा रही है। जमीन विवाद में भी शहर में कई बार फायरिंग की वारदातें हो चुकी हैं।

अपराधियों का बढ़ रहा मन

शहर तीन दिनों में ही तीन वारदातें हुई हैं, जिसे आपराधिक गिरोहों ने अंजाम दिया है। इसमें दानापुर में सब्जी विक्रेता कुंदन चौधरी पर गोलियां बरसाई गई। इसके अलावा छेड़खानी कर रहे लड़कों को रोकने पर बिजनेसमैन को गोली मार दी गई। यही नहीं, एक फोटोग्राफर को भी बीच सड़क पर रोककर गोली मार दी गई। तीनों लोग गंभीर हालत में हॉस्पीटल में एडमिट हैं। मिली जानकारी के अनुसार फोटोग्राफर को गोली मारने वाले अपराधी ऑटो से आए थे।

ख्फ् मई

फुलवारीशरीफ- फोटोग्राफर पवन कुमार उर्फ सुधीर को अपराधियों ने मारी गोली, गंभीर हालत में एडमिट।

कारण- स्पष्ट नहीं, पुलिस को किसी अपने पर शक।

गिरफ्तारी - दवा दुकानदार मनोज कुमार कस्टडी में।

खाजेकलां- बिजनेसमैन प्रकाश कुमार उर्फ फेंकन को मनचलों ने मारी गोली, पीएमसीएच में एडमिट।

कारण- छेड़खानी का विरोध करने के कारण मारी गोली।

गिरफ्तारी - नहीं।

ख्क् मई

दानापुर- पेठिया बाजार में सब्जी ब्रिकेता कुंदन चौधरी को तीन गोलियां दागी गई, प्राइवेट नर्सिग होम में चल रहा इलाज।

कारण- अपराधियों द्वारा रंगदारी वसूली का मामला।

गिरफ्तारी - नहीं

कदमकुआं- डॉ मंजू गीता मिश्रा के यहां उनकी प्राइवेट गार्ड और कैंटीन के स्टाफ के बीच मारपीट और फायरिंग, एक जख्मी मामूली जख्मी।

कारण- मोबाइल चोरी को लेकर हुआ विवाद

गिरफ्तारी - नौ

क्8 मई

पत्रकार नगर - मुन्नाचक में पप्पू सहनी और अखिलेश राय में मारपीट और गोलीबारी, अगले दिन थाने का घेराव

कारण - मुन्ना चक में ही 7 डिसमिल जमीन को लेकर विवाद

गिरफ्तारी - एक