- पकड़े गए अपराधियों ने पुलिस के सामने किए कई खुलासे

- जिस रिक्शा पर चढ़ा, उसे रिक्शा खरीद कर ही दे दिया

PATNA: क्रिमिनल्स के हाथ मानो कुबेर का खजाना लग गया हो। कभी इतना देखा नहीं था, सिर्फ सुना था। जैसे ही करोड़ों हाथ लगे अपराधी पागल हो गए, बौखला गए। एक ग्लास जूस पीने के बदले पचास हजार रुपए जूस वालों को दे दिया। यही नहीं, जिस रिक्शा पर चढ़ा उसे रिक्शा खरीद कर दे दिया। चोरी करने के बाद पटना व आसपास के कई जगहों पर जाकर लड़कियां पसंद कर उन पर लाखों रुपए भी लुटाए। जी हां, यह सच्चाई है साधु यादव के घर से चोरी करने वाले चोरों की। पुलिस के सामने इन चोरों ने स्वीकार किया है कि इस पैसे से जमकर रंगरेलियां मनाई। जो भी सामने आए उस पर पैसे लुटाने लग जाता था। एक महीने तक इन लोगों ने अपनी लाइफ की तमाम सुख-सुविधा भोगनी चाही, पर ऐन वक्त पर पुलिस को इन ऐशो आराम की भनक लग गयी और कुंदन को पहले दबोच लिया गया। सख्ती से पूछताछ के बाद कुंदन ने सारे राज खोल दिए, जो उसने चोरी और उसके बाद बिताए थे।

आरा, बख्तिायारपुर, मनेर में खरीदी जमीन

चोरी के पैसे हाथ लगने के बाद कुंदन और उसके ग्रुप के लोगों ने अलग-अलग जगहों पर अपने नाम की जमीन भी खरीद ली। इन लोगों के पास से पटना पुलिस को आरा, बख्तियारपुर और मनेर में खरीदी गयी जमीन के क्8 लाख के क ागजात मिले हैं, पर पुलिस की मानें तो जमीन में इन लोगों से फ्0 से ब्0 लाख जमीन में इंवेस्ट किया है। चोरी के पैसे से ही पटना में एक टू व्हीलर बाइक खरीदी और उस पर लगभग पूरा शहर का चक्कर लगा चुके थे।