छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: परसुडीह के मकदमपुर के एक धार्मिक स्थल परिसर में जानवर का कटा सिर फेंकने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए जाने के बाद झारखंड नगर निवासी डॉ। माझी उर्फ औघड़, परसुडीह के निमाई उर्फ बूढ़ा और छोटू लोहार से एसएसपी अनूप टी मैथ्यू और सिटी एसपी प्रशांत आनंद ने कड़ी पूछताछ की है। इनलोगों ने पुलिस को साजिश रचने वालों के बारे में भी जानकारी दी है। पुलिस इस जानकारी के आधार पर जरूरी साक्ष्य जुटा रही है। साक्ष्य हाथ लग जाने के बाद साजिशकर्ताओं की गिरफ्तारी की जाएगी। इधर पुलिस ने जानवर का कटा सिर फेंकने में इस्तेमाल एक पॉलीथीन को मकदमपुर मुंशी मुहल्ला की नाले के पास से हिरासत में लिए गए डाक्टर मांझी की निशानदेही पर बरामद किया है।

की जा रही पूछताछ

पांच दिन से हिरासत में रखे गए लोगों को अज्ञात स्थान पर रखकर इनसे पूछताछ की जा रही है। मोबाइल के कॉल डिटेल और सीसीटीवी के फुटेज भी पुलिस ने हासिल किए हैं। एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। मालूम हो कि धार्मिक स्थल परिसर में 13 जून को रात दो बजे जानवर का कटा सिर फेंका गया था। डॉक्टर मांझी उर्फ औघड़ सुनील रजक की हत्या, महिला की दुष्कर्म के बाद हत्या, रंगदारी और आ‌र्म्स एक्ट के मामले में जेल जा चुका है। पुलिस टीम ने मामले में परसुडीह के डाबला और विक्की को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।