- सहायक अध्यापक से एकाउंट से की ऑन लाइन शापिंग

- एटीएम कार्ड ब्लाक कराने के बाद भी होती रही खरीदारी

GORAKHPUR: एटीएम कार्ड के नंबर पूछकर ऑन लाइन ट्रांजेक्शन के मामले बढ़ते जा रहे हैं। बांसगांव एरिया के कौड़ीराम निवासी असिस्टेंट टीचर का नंबर पूछकर ब्0 हजार का चूना लगाया। एटीएम कार्ड बंद कराने के बाद भी ख्0 हजार का ट्रांसजेक्शन कर लिया। टीचर की शिकायत पर बैंक कर्मचारियों ने एकाउंट बंद करके नया खोल दिया।

जून ख्0क्ब् में हुए जालसाजी के शिकार

बेलीपार एरिया के बिस्टौली बुजुर्ग निवासी योगेंद्र नारायण पूर्व माध्यमिक विद्यालय नाउरदेउर में सहायक अध्यापक हैं। उनका बैंक एकाउंट एसबीआई कौड़ीराम में है। ख्ख् जून ख्0क्ब् को उनके एकाउंट से रुपए निकल गए। जालसाजों ने फोन करके कार्ड नंबर मांग लिया। इसके बाद ऑन लाइन ट्रांजेक्शन करते रहे। शिकायत करने पर बैंक कर्मचारियों ने नया एटीएम कार्ड दे दिया। संडे को जालसाजों ने उनके नये एटीएम कार्ड से भी ख्0 हजार का ऑन लाइन ट्रांजेक्शन कर लिया। मंडे को बैंक पहुंचकर सहायक अध्यापक ने सूचना दी। सहायक अध्यापक की प्रॉब्लम को देखते हुए कर्मचारियों ने एकाउंट बंद कर दिया। पुराने की जगह नया एकाउंट खोलकर बची रकम उसमें ट्रांसफर कर दी।