-कोशिश होगी वीडियो कांफ्रे¨सग से हो बदमाशों की पेशी

-महिला सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता

टूंडला: गुरुवार को आगरा जा रहे पुलिस महानिदेशक अरविन्द जैन का कहना है कि यदि बदमाश वारदात को अंजाम देता है तो पकड़ा भी जाता है। घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी को कई टीमें गठित की गई है, हर जनपद में संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है। जल्द ही बदमाश सलाखों के पीछे होंगे। शातिर अपराधी को लाने में कहां चूक हुई, इसकी भी जांच कराएंगे। शातिर अपराधियों को लेकर आए दिन होने वाली घटनाओं के बावत उन्होंने कहा कि वह प्रयास करेंगे कि शातिर बदमाशों की पेशी अदालत में वीडियो कांफ्रे¨सग के माध्यम से हो, जिससे आए दिन होने वाली घटनाओं को रोका जा सके। बदमाशों पर पचास हजार का इनाम घोषित किया गया है। जल्द ही घायल सिपाहियों के सहयोग से बदमाशों के स्केच जारी किए जाएंगे। प्रदेश में कानून का राज है। महिलाओं के साथ होने वाली घटनाओं में कमी आई है। वह महिलाओं को सुरक्षा देने के लिए कटिबद्ध हैं। महिला उत्पीडऩ के मामलों में गंभीरता दिखाने के सभी पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए गए हैं। महिला सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि बदमाशों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। पेशी पर ले जाए जाने वाले अपराधियों को लेकर वह कल आगरा में अधिकारियों के साथ बैठक कर आगे की रणनीति तैयार करेंगे। हर हाल में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाया जाएगा। इस दौरान पुलिस अधीक्षक पीयूष श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह, सीओ प्रशांत कुमार, पुलिस अधीक्षक रेलवे, थाना प्रभारी जसपाल सिंह पवार समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।