23 खिलाड़ियों की सूची
जानकारी के मुताबिक इस साल फिर सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी "बेलोन डी"ओर" पुरस्कार की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऐसे में दिग्गज खिलाड़ियों में इस पुरस्कार को पाने के लिए कशमकश काफी तेज हो गई है। कई खिलाड़ी तो ऐसे हैं जिनका बेहतर खेल की क्षमता की वजह से दोबारा इस पुरस्कार के लिए नाम शामिल हुआ। जिमसें अर्जेंटीना के मशहूर फुटबॉलर लियोनेल मैसी और पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो एक बार फिर वर्ष का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार पाने की होड़ में आमने-सामने हैं। इस पुरस्कार प्रक्रिया में अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ (फीफा) ने इस पुरस्कार के लिए कुल 23 खिलाड़ियों की सूची जारी की। इस सूची को फीफा की फुटबॉल समिति और फ्रांस के विशेषज्ञों की एक टीम ने मिलकर तैयार किया है। विजेता की घोषणा अगले वर्ष 11 जनवरी को होगी।

बाहर के एकमात्र खिलाड़ी

जिनमें चुने गए खिलाड़ियों में सबसे अधिक बार्सिलोना क्लब के खिलाड़ी है। इसके अलावा ब्राजील के स्टार नेमार, लुईस सुआरेज, आंद्रेस इनिएस्ता भी क्लब की ओर से इस दौड़ में शामिल हैं। अन्य खिलाड़ियों में थॉमस मुलर, अर्जेन रॉबेन, अतरुरो विडाल, जेम्स रॉड्रिग्ज और करीम बेंजामा भी शामिल हैं। चार बार अफ्रीका के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने जा चुके मैनचेस्टर यूनाइटेड के याया टूरे ही यूरोप और दक्षिण अमेरिका के बाहर के एकमात्र खिलाड़ी हैं, जो इस सूची में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। रीयल मैड्रिड क्लब की तरफ से सर्वाधिक गोल करने वाले रोनाल्डो की निगाहें लगातार तीसरी बार इस पुरस्कार को पाने पर लगी हैं।

inextlive from Sports News Desk

inextlive from News Desk