नगला डरूआ में पांच बीघा गेहूं की फसल जल कर राख

फीरोजाबाद। किसान पहले से ही बारिश और ओलावृष्टि की मार से त्रस्त हैं। अब विद्युत विभाग की लापरवाही भी उन पर जुल्म ढहा रही है। मटसेना थाना क्षेत्र के एक गांव में बिजली का हाईटेंशन तार टूटकर गिरने से एक किसान की पांच बीघा फसल जलकर राख हो गई। जिससे पूरे गांव में दहशत का माहौल पैदा हो गया।

घटना शनिवार दोपहर की है। गांव नगलाडरुआ निवासी बच्चू सिंह ने पांच बीघा जमीन में गेहूं बोया था। उसकी फसल को इस महीने हुई ओलावृष्टि और बारिश ने बर्बाद कर दिया। गेहूं खेतों में बिछ गया था। बच्चू सिंह यही सोच कर संतोष कर रहे थे, कि जो बची है उसी से किसी तरह गुजारा कर लेंगे। उनकी इस उम्मीद पर भी बिजली गिर पड़ी। खेत से होकर जा रही 33 केवीए का तार टूट कर फसल के ऊपर गिरा। जिससे उसमें आग लग गई। खेत में आग की लपटें उठती देख ग्रामीणों में दहशत फैल गई.वे फसल को बचाने के लिए दौड़ पड़े। फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी। जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची तब तक करीब पांच बीघा फसल जल कर राख हो चुकी थी। ये देख बच्चू सिंह और उसके परिजनों की आंखें नम हो गईं। बच्चू सिंह ने बताया कि आग से फसल जल जाने से उनके सामने परिवार के भरण पोषण की समस्या खड़ी हो गई है। ग्रामीणों ने पीड़त किसान को मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है। इस संबंध में थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार का कहना है कि उनके पास फसल में आग लगने की सूचना नहीं आई है।