- जम्मू में आठ शहीदों में बिहार के औरंगाबाद का संतोष साव भी था शामिल

- सोमवार को सैनिक सम्मान के साथ सीआरपीएफ अफसरों की मौजूदगी में अंतेष्ठिति

PATNA : जम्मू में शहीद सीआरपीएफ जवान संतोष साव का शव रविवार की रात लगभग 8 बजे सेवा विमान से पटना एअरपोर्ट पहुंचा जहां पहले से मौजूद एडीजी शैलेंद्र कुमार के साथ अन्य आला अधिकारियों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। शहादत को बहादुरी बताते हुए अधिकारियों ने संतोष की हिम्मत की सराहना की।

- शुक्रवार को हुआ था शहीद

शुक्रवार को जम्मू में आठ सीआरपीएफ शहीद हुए थे जिसमें अफसर और जवान शामिल थे। इसमें औरंगाबाद के बारुण थाना क्षेत्र के टिंगड़ा गांव के निवासी संतोष साव भी शामिल था। वह वहां सिपाही के पद पर तैनात था। घटना के बाद शव को दिल्ली लाया गया और वहां से विशेष विमान से पटना भेजा गया।

- आज होगा अंतिम संस्कार

संतोष साव के शव का अंतिम संस्कार उनके पैत्रिक गांव में सैनिक सम्मान के साथ किया जाएगा। इस दौरान सीआरपीएफ के डीआईजी नीरज कुमार भी मौजूद रहेंगे। रविवार को भी वह एअरपोर्ट पहुंचे और कमांडेट करुणा राव के साथ अन्य अफसरों ने मिलकर शव को सड़क मार्ग से शहीद संतोष के गांव के लिए रवाना किया।