CHAIBASA: कोल्हान के जंगलों में सक्रिय भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी के सबसे बड़ा नेता एवं कुख्यात नक्सली संदीप दा को सुरक्षा बलों ने घेर लिया है। रविवार को पश्चिमी सिंहभूम पुलिस एवं सीआरपीएफ की ओर से संयुक्त रूप से गुवा, छोटानागरा एवं टोंटो इलाके में एक साथ ऑपरेशन चलाया जा रहा है। सुरक्षा बलों की ओर से सर्च अभियान के तहत इन इलाकों में बड़े पैमाने पर फोर्स हथियार बंद होकर नक्सली दस्ते की तलाश कर रही है। हाल में सुरक्षा बलों को ऐसी सूचना मिल रही थी कि संदीप दा गंभीर रूप से बीमार चल रहा है।

सक्रिय थीं एजेंसियां

लिहाजा सच्चाई का पता लगाने के लिए सुरक्षा एजेंसियां काफी समय से सक्रिय थीं। रविवार को सुरक्षा बलों को पुख्ता सूचना प्राप्त हुई कि कोल्हान के इलाके में नक्सलियों का प्रमुख अपने दस्ते के साथ देखा गया है। पश्चिमी सिंहभूम के एसपी अनीश गुप्ता के निर्देश पर पुलिस ने सीआरपीएफ के साथ मिल कर ऑपरेशन शुरू किया है। संदीप दा झारखंड के अलावा ओडिशा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ के लिए मोस्ट वांटेड है। झारखंड सरकार की ओर से इस कुख्यात नक्सली पर ख्भ् लाख रुपये का इनाम रखा गया है।