एक्सीडेंट के बाद बोकारो के रहने वाले जन्मजय कुमार को न्यूरो सर्जरी में सुबह को भी उसने हास्पिटल से भागने की कोशिश की थी। लेकिन, उसके साथियों ने किसी तरह उसे पकड़कर रोका था। RANCHI :रिम्स के न्यूरो सर्जरी में इलाज करा रहे सीआरपीएफ के जवान जन्मजय महतो ने शनिवार की शाम हॉस्पिटल के थर्ड फ्लोर से छलांग लगा दी, इससे घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई। हालांकि, आसपास के लोग तत्काल उन्हें इमरजेंसी ले गए पर डॉक्टरों ने मौत की पुष्टि कर दी। बताते चलें कि एक्सीडेंट के बाद बोकारो के रहने वाले जन्मजय कुमार को न्यूरो सर्जरी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। शनिवार सुबह को भी उसने हास्पिटल से भागने की कोशिश की थी। लेकिन, उसके साथियों ने किसी तरह उसे पकड़कर रोका था। लेकिन शाम में कुछ देर के लिए माहौल शांत देख उसने छत से छलांग लगा दी। फिलहाल पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है कि उसने यह कदम क्यों उठाया। चोरी की स्कूटी के साथ धराया नाबालिग गोंदा पुलिस ने चोरी की स्कूटी जेएच-0क्एक्यू-भ्फ्7क् के साथ क्0वीं के एक नाबालिग स्टूडेंट को पकड़ा है। वह कांके थाना क्षेत्र का रहने वाला है। जब उक्त छात्र से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि स्कूटी उसकी प्रेमिका की है, जिसपर बैठाकर वह उसे घुमाया करता था। अचानक उसे पता चला कि प्रेमिका उसे धोखा दे रही है। उसने स्कूटी की डुप्लीकेट चाबी बनवा ली और एक दिन प्रेमिका की स्कूटी ही गायब कर दी। मामले में लड़की की मां ने ही गोंदा थाने में क्0 अक्टूबर को स्कूटी चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। लड़की के पिता पुलिस पदाधिकारी हैं। गोंदा पुलिस ने गुप्त सूचना पर शनिवार की सुबह उक्त स्कूटी को आरोपी छात्र के पास से बरामद किया। आरोपी छात्र को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।