सीआरएस जांच में डंफर ड्राइवर की गलती आई सामने, रेल मंत्रालय को भेजी गई प्रारंभिक रिपोर्ट

ALLAHABAD: औरैया के अछलदा-पाता स्टेशन के पास कैफियात एक्सप्रेस के डिरेलमेंट की घटना किसी साजिश की वजह से नहीं, बल्कि डंपर चालक की लापरवाही से हुई थी। कमिश्नर रेलवे सेफ्टी यानी सीआरएस के फ‌र्स्ट इनवेस्टिगेशन रिपोर्ट में यही तथ्य सामने आया है। रिपोर्ट रेल मंत्रालय को भेजी गई है।

23 अगस्त को आजमगढ़ से नई दिल्ली जा रही कैफियात एक्सप्रेस कानपुर-टूंडला खंड अछलदा-पाता स्टेशन के बीच में अचानक ट्रैक पर आए डम्फर से टकराकर डिरेल हो गई थी। इसमें ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतरे थे। 19 पैसेंजर गंभीर रूप से घायल हुए थे। 30 पैसेंजर्स को हल्की चोट आई थी। जांच पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ के सीआरएस सतीश कुमार पांडेय को सौंपी गई थीं।