19 छात्र-छात्राओं को सफलता, वरिष्ठ छात्रों के मार्गदर्शन की की थी तैयारी allahabad@inext.co.in ALLAHABAD: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में साइंस बैकग्राउंड के वरिष्ठ छात्रों की मुहिम रंग लाई है। सीएसआईआर नेट एंड जेआरएफ के लिये हुये एग्जाम में इविवि के कई छात्रों को सफलता प्राप्त हुई है। इन्होंने वरिष्ठ छात्रों के मार्गदर्शन में शिक्षा प्राप्त की थी। इनकी सफलता से हर्षित वरिष्ठ छात्रों ने सभी सफल छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी है। तैयारी के लिये नहीं है संसाधन गौरतलब है कि इलाहाबाद में यूजीसी नेट एग्जाम का तो खूब स्कोप है। लेकिन असिस्टेंट प्रोफेसर की इलिजिबिलिटी के लिये साइंस स्ट्रीम की परीक्षा सीएसआईआर की तैयारी के लिये संसाधन मौजूद नहीं है। इसे दृष्टिगत रखते हुये इविवि के रिसर्च स्कालर समेत कई वरिष्ठ छात्रों के ग्रुप ने मिलकर इविवि में पढ़ाई करने वाले जूनियर्स को इस परीक्षा के लिये तैयार किया था। गुरूवार को आये परीक्षा परिणाम में कुल 19 छात्र-छात्राओं को सफलता मिली है। 18 जून को हुआ था एग्जाम मालूम हो कि सीएसआईआर का एग्जाम बीते 18 जून को हुआ था। यह परीक्षा केमिकल साइंस, लाइफ साइंस, फिजिकल साइंस, मैथमेटिकल साइंस एवं अर्थ साइंस के लिये करवाई जाती है। जिन वरिष्ठ छात्रों ने जूनियर्स को परीक्षा के लिये तैयार किया था। उनमें केमेस्ट्री के रिसर्च स्कालर अखिलेश मोदनवाल, कमल प्रताप सिंह एवं अखिल सिंह तथा संदीप सिंह व सुधाकर चौहान शामिल हैं। यूजीसी नेट की तर्ज पर प्रत्येक छह माह में होने वाले सीएसआईआर की अगली परीक्षा आगामी 17 दिसम्बर को होगी। इन्हें मिली है सफलता जेआरएफ - रविन्द्र उपाध्याय - अमिता सिंह - संदीप सिंह - गुलाम मुस्तफा - सैफ अंसारी - सुभाष भार्गव - विकास कुमार - अश्वनी यादव - कमलेश निगम - मंजीत - शुभम - श्वेता पाल - नंद लाल वर्मा - मनोज पटेल - नजरूल हसन नेट क्वालीफाई करने वाले - निवेदिता शुक्ला - मधुकांत वशिष्ठ - प्रियांसा गुप्ता - अंजली