अदालत की शरण में श्रीनिवासन

इंडिया सीमेंट्स के मालिक एन. श्रीनिवासन ने जस्टिस मुद्गल कमेटी की रिपोर्ट में क्लीन चिट मिलने के बाद अदालत में अपनी अर्जी दी है. इस अर्जी में श्रीनिवासन ने कोर्ट से कहा कि जांच रिपोर्ट में उनके खिलाफ कुछ भी आपत्तिजनक नही मिला है. इसलिए उन्होंने कोर्ट से कोई ऐसा आदेश ना देने का अनुरोध किया है जिससे उनकी आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स की फ्रेंचाइजी रद होने की नौबत आ जाए. उल्लेखनीय है कि श्रीनिवासन इस टीम के एमडी हैं.

बहाली करने की अनुरोध

बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन ने कोर्ट से रिक्वेस्ट की है कि उन्हें फिर से बीसीसीआई अध्यक्ष पद पर बहाल किया जाए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट के निष्कर्ष ने यह सिद्ध कर दिया है कि उनके खिलाफ लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं और दुर्भावना से प्रेरित हैं. इसके अलावा श्रीनिवासन ने कहा कि रिपोर्ट में जिस खिलाड़ी नंबर 3 से संबंधित घटना का जिक्र है वह एक मामूली घटना है.

इसके साथ ही तत्कालीन अध्यक्ष ने इस मसले पर गौर किया था.

दामाद के लिए हलफनामा

इसके अलावा श्रीनिवासन ने जांच रिपोर्ट में आरोपी सिद्ध गुरूनाथ मयप्पन के बारे में भी एक हलफनामा पेश किया है. गौरतलब है कि मयप्पन एन. श्रीनिवासन के दामाद हैं और आईपीएल टीम से जुड़े थे. लेकिन श्रीनिवासन ने अपने हलफनामे में कहा है कि गुरूनाथ मयप्पन किसी तरह से आईपीएल टीम सीएसके से रिलेटेड नही हैं. इसके साथ ही अगर सीएसके के खिलाफ कोई आदेश पारित होता है तो इससे आईपीएल, इससे जुड़े क्रिकेट खिलाड़ी और आईपीएल अधिकारियों पर बहुत हानिकारिक प्रभाव पड़ेगा.

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk