कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के शहर रांची में चेन्नई ही सुपर किंग्स बनी. सवाल यही है कि मुंबई के साल खेलते हुए वानखेड़े ही क्यो और धोनी के साथ रांची ही क्यों. क्यों हर बार घूम फिर कर वही टीमें फाइनल में आती हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स, मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्सन और बाकी टीमों में से कभी कोई कभी कोई. चेन्नई छठी बार इस मुकाम पर पहुंची है मुंबई भी दो से ज्यादा बार इस जगह पर दिखाई दी है. क्यों गेल का खेल चौंकाता है और डि बिलियर्स का आउट गलत नजर आता है. शानदार फील्डर एन मौके पर कैच कैसे और कितनी बार गिराता है. अब ये सब इत्तेफाक है या फिर आईपील से जुड़े विवादों का एक नया सिलसिला है ये तो वक्त ही बतायेगा.

भारी रहा धोनी का पलड़ा
चेन्नई सुपर किंग्स ने शुक्रवार को दूसरे क्वालीफायर में पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर (आरसीबी) को 20 ओवरों में आठ विकेट पर 139 रनों पर रोका और बाद में 19.5 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर आइपीएल-8 के फाइनल में जगह बना ली. इस मैच को भारतीय टीम के दो कप्तानों की भिड़ंत के तौर पर भी देखा जा रहा था, जिसमें अंतत: धौनी का ही पलड़ा भारी रहा. 140 रनों का पीछा करने उतरी सीएसके को पहला झटका 21 रन पर लगा. ओपनर ड्वेन स्मिथ (17) अरविंद का शिकार हुए. बेहतरीन फॉर्म में चल रहे स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 10वें ओवर में तीन गेंदों के भीतर फाफ डु प्लेसिस (21) और सुरेश रैना (00) को आउट कर कुछ रोमांच पैदा किया, लेकिन महेंद्र सिंह धौनी (26) ने दूसरे ओपनर माइक हसी (56) के साथ मिलकर टीम को 100 के पार पहुंचा दिया.

46 गेंदों की पारी में हसी ने तीन चौके और दो शानदार छक्के जड़े. धौनी ने 29 गेंदों की पारी में सिर्फ एक चौका जड़ा. सीएसके को दो ओवरों में जीत के लिए 13 रनों की दरकार थी. 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर पवन नेगी रन आउट हो गए. अगली गेंद पर मिशेल स्टार्क ने ड्वेन ब्रावो (00) को बोल्ड कर दिया. सीएसके को आखिरी ओवर में पांच रनों की दरकार थी. धौनी ने हर्षल पटेल की पहली गेंद पर दो रन लिए. अगली गेंद पर कोई रन नहीं बना. तीसरी गेंद पर सीएसके के कप्तान ने दो रन लिए. चौथी गेंद पर पटेल ने धौनी को विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के हाथों कैच आउट करा दिया. इसी के साथ पूरे मैदान में सन्नाटा छा गया, लेकिन अश्विन ने पांचवीं गेंद पर एक रन लेकर टीम को एक गेंद रहते जीत दिला दी. युजवेंद्र इस सत्र में 23 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर हैं. 

Virat in IPL 8

आरसीबी का अजीब खेल
रात में ओस गिरने के डर से धौनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया तो आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने खुशी जताते हुए कहा कि हम पहले बल्लेबाजी ही करना चाहते थे, लेकिन सीएसके के गेंदबाजों ने उनकी खुशी को बहुत जल्दी ही काफूर कर दिया. चार ओवर में 28 रन देकर तीन विकेट झटकने वाले आशीष नेहरा ने इसमें अहम भूमिका निभाई. उन्होंने शुरुआती स्पेल में ही दो विकेट चटकाकर कोहली की टीम की कमर तोड़ दी. पहले ओवर की दूसरी गेंद पर क्रिस गेल (41) ने कवर पर छक्का मारा तो लगा कि आरसीबी बड़ा स्कोर करने वाली है, लेकिन अगली चार गेंदों पर वह कोई रन नहीं बना सके. रन रोकने के लिए धौनी ने दूसरे ओवर से ही ऑफ स्पिनर अश्विन को लगा दिया. पांचवें ओवर की पहली गेंद पर ही नेहरा ने कोहली (12) को लपकवाया. उसी ओवर की आखिरी गेंद फॉर्म में चल रहे एबी डिविलियर्स (01) के पैड पर लगी. नेहरा ने जोरदार अपील की और अंपायर ने अंगुली उठा दी.

हैरान करता है गेल का खेल
आठवें ओवर की पहली गेंद पर अश्विन ने पिछले मैच के हीरो मंदीप सिंह (04) को भी चलता किया. 7.1 ओवर में 36 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद गेल और दिनेश कार्तिक (28) ने टीम को 80 रनों तक पहुंचाया. गेल पूरी पारी के दौरान बंधे-बंधे से नजर आए. उन्होंने स्ट्रेटजिक टाइम आउट के बाद अपनी रणनीति बदली और 14वां ओवर फेंकने आए रैना पर दो लंबे छक्के जड़े, लेकिन इसी ओवर की तीसरी गेंद पर टॉप एज लगा और रैना ने पीछे दौड़ते हुए मिड ऑन के पास जाकर उनका कैच पकड़ लिया. इसके बाद नेहरा ने कार्तिक को आउट किया. आरसीबी के लिए अंत में सरफराज खान ने 21 गेंदों में चार चौकों की सहायता से 31 रन बनाए. उन्हें पर्पल कैप धारी ड्वेन ब्रावो ने आउट किया.

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk