आईपीएल की हिस्ट्री  में अबतक सबसे कंसिस्टेंट पर फारमेंस देने वाली चेन्नई सुपरकिंग्स को मुंबई इंडियंस ने वेडनेस डे के ओपनिंग मैंच में उसी के होम ग्राउंड पर हरा दिया था और अब महेंद्र सिंह धोनी की टीम इस सीजन की सबसे वीक टीम मानी जाने वाली टीम डेक्कन के अगेंस्ट  अपनी फर्स्ट विन रजिस्टर कराने की कोशिश करेगी।

 धोनी की टीम पहले मैच में ऐसी नहीं दिख रही थी कि वह अवार्ड की हैट्रिक लगाना चाहती है, मुंबई के अगेंस्ट आठ विकेट की हार में उसकी बैटिंग और बोलिंग दोनो ही रिस्पांसिबिल रही थीं। टीम महज 112 रन का स्कोर खड़ा सकी और 19 गेंद रहते मैच गंवा बैठी।

 कल के मैच में काफी कुछ धोनी और सुरेश रैना की जोड़ी पर डिपेंड करेगा। दोनों ही इन दिनों अपने बेस्ट फार्म में नहीं दिखाई दे रह हैं। इस साल के आक्शन में सबसे एक्स़पेंसिव प्लेयर बने आलराउंडर रविंदर जडेजा ने मुंबई के अगेंस्ट अच्छा परफार्म नहीं किया। लेकिन किसी भी दिन वो अपनी एबिलिटी प्रूव कर के मैच विनर बन सकते हैं।

दो इंर्पोटेंट प्लेयर आस्ट्रेलिया के डग बोलिंजर और आर अश्विन भी टूर्नामेंट में ऐसी टीम के अगेंस्ट अच्छा करने की कोशिश में होंगे जो कप्तान कुमार संगकारा के बिना ही फील्ड में उतरेगी संगकारा श्रीलंका में इंग्लैंड के अगेंस्ट अपनी नेशनल टीम के साथ खेल रहे हैं, वह कल के मैच में भी अवेलेबल नहीं हो पाएंगे।

  डेक्कन चार्जर्स की टीम अपने स्टार प्लेयर्स के टूर्नामेंट से बाहर होने के कारण इस साल ज्यादा ग्लैमरस नहीं दिख रही है। टीम लास्ट सीजन सेवेंथ प्लेस पर रह  जाने के चलते नाकआउट राउंड में एंटर करने में सक्सेजफुल नहीं रही । इस साल हैदराबाद की टीम फास्ट  बॉलर इशांत शर्मा की कमी महसूस करेगी जिन्होंने हाल में नी इंजरी की सर्जरी कराई है। डेरेन ब्रावो भी टीम के साथ नहीं हैं क्योंकि वह कल से आस्ट्रेलिया के अगेंस्ट शुरू हो रही डोमेस्टिक सीरिज में अपनी नेशनल टीम के साथ रहेंगे।

 डेक्कन की बैटिंग कैमरन वाइट, जीन पाल डुमिनी, शिखर धवन और पार्थिव पटेल पर डिपेंड करेगी.  बॉलिंग में डेल स्टेन और लेग स्पिनर अमित मिश्रा उसके मेन बॉलर हैं। मिश्रा ने लास्ट सीजन में 19 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर बने थे।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk