सुपरकिंग्स ने की पहले बल्लेबाजी
पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपरकिंग्स ने रवींद्र जडेजा की 28 गेंद में नाबाद 44 रन और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की 16 गेंद में 35 रन की पारियों की मदद से छह विकेट पर 155 रन का सम्मानजनक स्कोर हासिल किया. ब्रेड हाग के नेतृत्व में स्कोर्चर्स के स्पिनरों ने सुपरकिंग्स का शुरुआती बल्लेबाजी के क्रम को जल्दी पवेलियन भेजा, जिसके बाद जडेजा और धोनी की छठे विकेट के लिए 30 गेंद में 65 रन की साझेदारी ने सुपरकिंग्स को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाने में काफी मदद की.

स्कोर्चर्स के रविचंद्रन फंसे अश्विन की फिरकी में
जवाब में, पर्थ स्कोर्चर्स के बल्लेबाज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की फिरकी में फंस गए और 20 ओवर में सात विकेट पर 142 रन ही बना सके. अश्विन में 20 रन देकर तीन खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा. स्कोर्चर्स ने स्कोर 26 रन पहुंचते पहुंचते क्रेग सिमंस और एश्टोन एगर का विकेट खो दिया. सिमंस को तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने विकेट कीपर धेनी के हाथों कैच करवाया, जबकि एगर को अश्विन ने पगबाधा आउट किया.  कप्तान एडम वोगेस और मिशेल मार्श ने कुछ चुनौती पेश करने की कोशिश की और 24 गेंद में 27 रन की साझेदारी की.

आगे कुछ ऐसे बढ़ा मैच
सत्रहवें ओवर की शुरुआत में स्कोर्चर्स को 24 गेंद में 58 रन की जरूरत थी, लेकिन नाथन काल्टर नील और एश्टोन टर्नर ने यह स्कोर घटाकर तीन ओवर में 44 रन कर दिया. इन दोनों बल्लेबाजों ने 33 गेंद में छठे विकेट के लिए 50 रन जोड़े. टर्नर को धोनी ने रनआउट किया और अंत में बल्लेबाज ज्यादा रन बनाने का दबाव झेल नहीं पाए. टास हारकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता स्वीकार करने वाली चेन्नई की टीम की ओर से जडेजा और धोनी ने तेजतर्रार पारी खेलकर टीम को शुरुआती संकट से उबारकर मैच को बराबरी पर ला दिया. धोनी ने पारी के 19वें ओवर में यासिर अराफात की गेंदों पर लगातार तीन छक्के मारे और अराफात ने इस ओवर में कुल 27 रन खर्च किए. चेन्नई की आधी टीम 15.3 ओवर में 79 रन पर पवेलियन लौट चुकी थी, लेकिन इसके बाद कप्तान धोनी और जडेजा ने बल्ले से कौशल दिखाते हुए छठे विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी की. अंतिम ओवर में धोनी के आउट होने के बाद जडेजा ने अंतिम दो गेंद पर एक छक्के और एक चौके की मदद से 10 रन जोड़े. धोनी ने अपनी पारी में चार छक्के जबकि जडेजा ने चार चौके और दो छक्के जड़े. हालांकि सुपरकिंग्स की शुरुआत काफी खराब रही जब सलामी बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम तीसरे ओवर में 11 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद इसी ओवर में सुरेश रैना सिर्फ एक रन बनाकर रन आउट हो गये. चेन्नई की टीम उस समय और संकट में फंस गई जब छठे ओवर में स्मिथ अराफात की धीमी गति की गेंद को समझ नहीं पाए और बोल्ड हो गए.

मिथुन मन्हास बने ब्रैड हाग की गेंद का शिकार
ग्यारहवें ओवर में मिथुन मन्हास अनुभवी गेंदबाज ब्रैड हाग की गेंद का शिकार बने और मिडविकेट फील्डर ने उन्हें लपका. मन्हास के पास आज अच्छा मौका था, लेकिन वह 27 गेंद में केवल 18 रन बना पाए. स्कोर्चर्स के बाएं हाथ के स्पिनर माइकल बियर ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए अपने कोटे के चार ओवर में सिर्फ 16 रन दिए.

ड्वेन ब्रावो ने खूब जड़े चौके और छक्के
इस बीच ड्वेन ब्रावो ने मैदान पर आकर एक छक्के और एक चौके से रन गति तेज करने का प्रयास किया लेकिन वह भी 27 रन बनाकर पवेलियन लौट गये. इसके बाद, धोनी और जडेजा ने मोर्चा संभाला और टीम के सौ रन 17वें ओवर में पूरे हुए. जडेजा के छक्के की मदद से चेन्नई की टीम ने 18वें ओवर में 13 रन बटोरे. अंतिम दो ओवरों में रनों की जमकर बारिश हुई.

Hindi News from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk