सेंट जोसफ में चल रहे जोसफेस्ट

2016 का हुआ समापन

ALLAHABAD: सेंट जोसफ कालेज में चल रहे जोसफेस्ट 2016 का गुरुवार को समापन हो गया। इस दौरान आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्टूडेंट्स ने अभिनय क्षमता का लोहा मनवाया। लघु नाटिका की प्रस्तुति के दौरान स्टूडेंट्स ने लिंग असमानता समेत कई अन्य ज्वलंत व सामाजिक कुरीतियों पर तंज कसा। अलग-अलग स्कूलों से आए प्रतिभागियों की प्रस्तुतियों को दर्शकों ने खूब पसंद किया। समापन समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि पूर्व कमिश्नर बादल चटर्जी, प्रिंसिपल राल्फी डिसूजा ने दीप प्रज्जवलित कर की। मुख्य अतिथि ने कहा कि स्कूल से जो संस्कार मिलते हैं वही जीवनभर मार्गदर्शन करते हैं। असफलताओं से कभी घबराना नहीं चाहिए।

सेंट जोसफ रहा अव्वल

जोसफेस्ट 2016 के समापन समारोह के दौरान बेस्ट लघु नाट्य प्रतियोगिता में सेंट जोसेफ कालेज प्रथम, जीएचएस द्वितीय व बीएचएस तृतीय रहा। समूह नृत्य प्रतियोगिता में सेंट जोसेफ कालेज प्रथम, जीएचएस द्वितीय व बीएचएस तृतीय रहा। दो दिवसीय प्रतियोगिता में ओवर ऑल चैंपियनशिप का खिताब सेंट जोसेफ कालेज को मिला। समापन के दौरान हुई बेचो और जीतो प्रतियोगिता में सेंट जोसेफ कालेज (एसजेसी) प्रथम, आईपीइएम स्कूल एंड कालेज कालेज द्वितीय व महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर तृतीय रहा। टर्न कोट प्रतियोगिता में जीएचएस प्रथम, एमपीवीएम द्वितीय व सेंट जोसेफ कालेज तृतीय रहा। वहीं, वाद- विवाद प्रतियोगिता में एमपीवीएम प्रथम, सेंट एंथोनी कान्वेंट ग‌र्ल्स इंटर कालेज द्वितीय व सेंट जोसेफ कालेज तृतीय रहा। इस अवसर पर कालेज के प्रिंसिपल ने बताया कि जोसफेस्ट कार्यक्रम में 12 विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा दिखाई। इस मौके पर शिक्षण स्टाफ में लेजली कुटीना, एलबर्ट लोबो, अंजना श्रीवास्तव, विष्णु राय, ए मगान, ज्योति दुबे, डॉ। मनोज कुमार, कीर्ति श्रीवास्तव, विवेक थॉमस, पूनम डिसूजा, नंदिनी आदि मौजूद रहीं।