- डीडीयूजीयू में आयोजित हुई सांस्कृतिक संध्या सुर संगम

GORAKHPUR: हीरक जयंती समारोह एवं 35वें दीक्षांत सप्ताह समारोह के मौके पर डीडीयूजीयू के फाइन आर्ट एंड म्यूजिक डिपार्टमेंट में बुधवार को सांस्कृतिक संध्या सुर संगम का आयोजन हुआ। इस दौरान स्टूडेंट्स ने विभिन्न कार्यक्रमों से दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना व कुलगीत के साथ की गई। इसके बाद फाइन आर्ट एंड म्यूजिक डिपार्टमेंट के स्टूडेंट्स ने लोकगीत कुइयां के ठंडा पानी तथा उहे मोरा गांव रे की सुरीली प्रस्तुति देकर माहौल में भोजपुरी लोकगीत की मिठास घोल दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व अध्यक्ष कुलपति डॉ। पृथ्वीश नाग ने इस अवसर पर समस्त कलाकारों को बधाई दी।

खूब छूटे हंसी के फव्वारे

इसके बाद हास परिहास का दौर चला, जिसमें विवेक शुक्ला ने मनोरंजक मिमिक्री और नाट्य समूह ने सामयिक राजनैतिक परिस्थितियों पर चुटीला व्यंग्य करते हुए नाटक 'इनसे मिलिए' की प्रस्तुति दी। इसकेबाद ललित कला विभाग की छात्राओं ने कव्वाली प्रस्तुत की। इस अवसर पर पं। भोलानाथ मिश्रा के नेतृत्व में वाराणसी से आए कत्थक समूह ने शिव सती की कथा पर भावपूर्ण कत्थक की प्रस्तुति दी। अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम संयोजक एवं फाइन आर्ट एंड म्यूजिक डिपार्टमेंट हेड डॉ। ऊषा सिंह ने किया। धन्यवाद ज्ञापन प्रो। सुधा यादव ने किया। मंच संचालन शुभेंद्र सत्यदेव ने किया। इस अवसर पर दीक्षा भवन में बड़ी संख्या में यूनिवर्सिटी टीचर्स, कर्मचारी, गेस्ट्स समेत स्टूडेंट्स मौजूद रहे।