-500 और एक हजार के नोटों पर बैन के बाद PM के संसदीय क्षेत्र में सामने आया चौंकाने वाला मामला

-नदेसर स्थित एक बैंक के बाहर कटे फटे हालत में फेंके मिले भ्00 और क्000 के नोट

क्ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्गफ्ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

काले धन पर लगाम कसने के लिए भ्00 और क्000 के नोटों के पूरी तरह से बंद होने की तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रही है वो वो इसे रखकर बैठे लोगों की भी बेचैनी बढ़ने लगी है। इसका नतीजा है कि अब लोग बैन हो चुके इन नोटों को सड़कों पर फेंकने लगे हैं। ऐसा ही मामला सोमवार को नदेसर में सामने आया। यहां स्थित आईसीआईसीआई व ओबीसी बैंक की बिल्डिंग के बाहर सड़क पर हजार व पांच सौ के पुराने नोट कटी फटी अवस्था में मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने फटे नोटों को कब्जे में ले लिया। मौके पर नोटों को देखने के लिए भारी भीड़ भी इकट्ठा हो गई थी। फटे नोटों के विषय में जितने लोग उतनी तरह की बातें करते हुए नजर आ रहे थे। कुछ लोगों का तो यह भी कहना था कि फटे हुए लोग नकली है। इसलिए किसी ने फाड़ कर फेंका है।

कूड़ा बीनने वाले ने देखा

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बैंक के सामने स्थित सड़क पर कूड़े में हजार व पांच सौ रुपये के फटे नोट पड़े थे। इस दौरान एक कूड़ा बीनने वाले ने देखा और इसके बाद आसपास के लोगों की भी वहां भीड़ लग गई। कूड़े में मिले पांच सौ के फटे नोट सभी असली बताए जा रहे हैं जिसमें दो नोट एक हजार के भी थे। नोटों के साथ एक आईसीआईसीआई बैंक एटीएम कार्ड भी मिला है। फिलहाल पुलिस बैंक के बाहर लगे सीसी कैमरों के फुटेज को भी खंगाल रही है। पुलिस का कहना है कि नोट किसने फेंके है इसकी जांच जारी है।