RANCHI: हटिया रेलवे स्टेशन से मंगलवार शाम खुली मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन में बुधवार को करंट दौड़ गया। इससे तीन यात्री घायल हो गए और सभी यात्रियों में भगदड़ मच गई। सभी घायल यात्रियों को बेगुसराय रेलवे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। रांची रेलवे स्टेशन से यह ट्रेन मंगलवार शाम सवा पांच बजे खुली थी। इसमें करीब 900 यात्री सवार थे। ट्रेन गोरखपुर जा रही थी। घटना बरौनी समस्तीपुर रेलखंड अंतर्गत साठाजगत रेलवे स्टेशन के आउटर सिग्नल के ख्7 नंबर रेलवे गुमटी के पास घटी।

क्या है मामला

बछवाड़ा रेलवे स्टेशन से ट्रेन के खुलने के बाद सुबह करीब छह बजकर दस मिनट पर ख्7 नंबर रेलवे गुमटी के पास एक कोच में यात्री सीट से धुआं निकलने लगा। इसी बीच कुछ यात्रियों को करंट का झटका महसूस हुआ और यात्रियों में अफरातफरी मच गयी। बाद में यात्रियों ने वैक्यूम कर ट्रेन को रोक दिया। बाद में करंट लगने से झुलसे तीन यात्रियों को बेगुसराय के अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के आधे घंटे बाद ट्रेन को समस्तीपुर के लिए रवाना कर दिया गया। दलसिंहसराय आरपीएफ पोस्ट प्रभारी धनंजय कुमार ने ट्रेन में करंट प्रवाहित होने की पुष्टि की है, लेकिन यात्रियों के घायल होने की बात से उन्होंने इन्कार किया है।