- आरबीआई की सेंट्रल बोर्ड मीटिंग गुरुवार सुबह 9 बजे से, बोर्ड मेंबर्स और डिप्टी गनर्वर्स के साथ देश की मुद्रा नीति पर होंगे अहम फैसले

KANPUR: मालरोड स्थित रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के रीजनल ऑफिस में गुरुवार को होने वाली सेंट्रल बोर्ड मीटिंग में देश की अर्थव्यवस्था में बेहद महत्वपूर्ण मुद्रा नीति पर कई अहम फैसले हो सकते हैं। आरबीआई गवर्नर डॉ। उर्जित पटेल की अगुवाई में बोर्ड मेंबर्स व आरबीआई के डिप्टी गवर्नर इस मीटिंग में शामिल होंगे। इस मीटिंग में देश के ग्रामीण और औद्योगिक विकास के लिए मुद्रा योजना के सरलीकरण पर फैसले हो सकते हैं।

तीन हिस्सों में होने वाली इस मीटिंग में बैकिंग, क्रेडिट पॉलिसी से लेकर कई अहम मुद्दों पर बात होगी। कानपुर में पहली बार हो रही बोर्ड मीटिंग को लेकर बुधवार दोपहर को ही तय समय से पहले गवर्नर डॉ। उर्जित पटेल लैंडमार्क होटल पहुंच गए। शाम को डिनर में गवर्नर समेत आरबीआई के तमाम सीनियर अधिकारियों ने प्रदेश के टॉप बिजनसमेन, ब्यूरोक्रेट व टेक्नोक्रेट्स के साथ डिनर कर प्रदेश के आर्थिक परिदृश्य का समझा व सुझाव भी लिए।

आरबीआई सेंट्रल बोर्ड मीटिंग एक नजर में

- सुबह 9.30 बजे, तीन डिप्टी गवर्नर व 6 बोर्ड मेंबर्स के साथ बैठक, आर्थिक व मुद्रा नीति पर चर्चा

- इसके बाद बैकिंग व फाइनेंशियल कमेटी की मीटिंग। इसमें मौजूद इकोनामिक सिनारियो व एडवांस व क्रेडिट नीति पर बात होगी।

- आर्थिक सुधारों को रफ्तार देने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में नए बैकिंग उत्पादों पर भी विचार होगा।

- निवेश के लिए बेहतर माहौल तैयार करने को लेकर मौद्रिक नीति पर फैसले हो सकते हैं।

- इसके बाद आरबीआई के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर्स, सीजीएम व अन्य सीनियर अफसरों के साथ इंटर्नल मीटिंग।

- 4 डिप्टी गवर्नर्स, 11 डायरेक्टर्स समेत 45 अधिकारी होगे मीटिंग में शामिल।