चुनाव में पार्टी प्रत्याशी को वोट न देने पर किया महिला पर हमला

हमले से पीडि़त महिला व उसका पूरा परिवार दहशत में, घायल महिला भर्ती

बसपा प्रत्याशी ने कहा किसी के उकसाने पर महिला लगा रही है यह आरोप

pratapgarh@inext.co.in

PRATAPGRAH: पक्ष में वोट न देने से नाराज बसपा समर्थकों ने सोमवार सुबह एक दिव्यांग महिला पर हमला बोल दिया। जिससे उसकी नाक कट गई। हमले से उसके कान पर भी चोटें आई हैं। महिला के इस गंभीर आरोप से जिले की सियासी हवा गम हो गई है। विपक्षीगण मामले को तूल देने की तैयारी में हैं। घायल महिला को उसके परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पीडि़त महिला व उसके परिजन इस हमले से दहशत में हैं। उधर समर्थकों के बचाव में उतरे बसपा प्रत्याशी ने कहा है कि वह किसी के उकसाने पर ऐसा आरोप लगा रही है।

आपसी झगड़ा बता रही पुलिस

मांधाता थाना क्षेत्र में मत्तू का पुरवा निवासी कृष्ण पटेल मजदूरी करके परिवार पालता है। उसकी पत्नी रंजीता देवी (35) का आरोप है कि सुबह रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के बसपा प्रत्याशी के करीब आधा दर्जन समर्थक उसके घर पहुंचे और प्रत्याशी को वोट न देने की बात कहते हुए गालीगलौज करने लगे। रंजीता का कहना है कि उसने गालियां न देने की बात कही तो बसपा समर्थक उसे लाठी और डंडे से पीटना शुरू कर दिए। धारदार हथियार से किए गए हमले की वजह से उसकी नाक कट गई। कान में भी गंभीर चोटें आई। इससे उसका पूरा परिवार सहम गया। घायलावस्था में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उसका उपचार किया। पीडि़ता का यह भी आरोप है कि उस पर मामले की शिकायत न करने का दबाव बनाया जा रहा है। बचाने पहुंचे उसके पति व बेटे को भी लाठी और डंडे से पीटा गया। हालांकि मामले में बसपा प्रत्याशी महिला के आरोप को झूठा बता रहे हैं। उनका कहना है कि महिला किसी के उकसाने पर यह आरोप समर्थकों के ऊपर लगा रही है। उनके खिलाफ यह राजनीतिक साजिश है। उधर मामले में पुलिस का कहना है कि देवरानी जेठानी के बीच झगड़े की बात उन्हें दूसरों से पता चली है। इस तरह की कोई शिकायत देर शाम तक पुलिस से किसी महिला या उसके परिजनों ने नहीं की थी।