हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के मेधावी स्टूडेंट्स को दिया जाना है लैपटॉप

सत्र 2015-16 के लिए जारी की गई कट ऑफ मेरिट

ALLAHABAD: बोर्ड परीक्षाओं में अपनी मेधा की चमक बिखेरने वाले स्टूडेंट्स को प्रोत्साहित किया जाता है। इसके अन्तर्गत प्रत्येक वर्ष मेधावियों को लैपटॉप का नि:शुल्क वितरण किया जाता है। सत्र 2015-16 के अन्तर्गत बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाले मेधावियों के लिए कट ऑफ जारी कर दी गई है। इसमें विभिन्न बोर्ड के स्टूडेंट्स के लिए अलग-अलग कट ऑफ जारी की गई है। डीआईओएस गोविंद राम ने बताया कि कट ऑफ डीआईओएस आफिस की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। कट ऑफ के अंर्तगत आने वाले मेधावियों की डिटेल यदि अभी तक छूटी हो तो वे उसे डीआईओएस कार्यालय में उपलब्ध करा दें।

अलग-अलग कटऑफ

मेधावियों को लैपटॉप वितरण के लिए सभी बोर्ड के लिए अलग-अलग कट आफ जारी की गई है। वर्ष 2015 यूपी बोर्ड हाईस्कूल की कटऑफ 531, मुस्लिम 510, एससी व एसटी वर्ग के लिए 513 मॉ‌र्क्स निर्धारित किए गए है। इंटरमीडिएट की कटआफ अन्य 452, मुस्लिम 423 व एससीएसटी के लिए 432 अंक निर्धारित किए गए हैं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद के अन्तर्गत हाईस्कूल में अन्य 354, मुस्लिम 278, एससीएसटी 319 है। इंटरमीडिएट में अन्य 433, मुस्लिम 299 व एससीएसटी 386 हैं। मदरसा शिक्षा परिषद में हाईस्कूल में मुस्लिम 835, इंटरमीडिएट में मुस्लिम 749 हैं। वर्ष 2016 में माध्यमिक शिक्षा परिषद हाईस्कूल अन्य 535, मुस्लिम 516, एससीएसटी 520, इंटरमीडिएट में अन्य 456, मुस्लिम 432 व एससीएसटी 440 है। माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद में अन्य 345, मुस्लिम 299, एससी एसटी 308 निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार इंटरमीडिएट में अन्य 425, मुस्लिम शिक्षा परिषद में हाईस्कूल मुस्लिम 744 व इंटरमीडिएट मुस्लिम 663 मॉ‌र्क्स निर्धारित किए गए हैं। डीआईओएस ने सभी बोर्ड के प्रिंसिपल व स्टूडेंट्स को निर्देश दिया है कि सूची का अवलोकन कर लें। यदि उसमें किसी भी प्रकार की आपत्ति है, तो साक्ष्य सहित कार्यालय में उपस्थित होकर अनिवार्य रूप से प्राप्त करा दें।