ग्लास्गो कॉमनवेल्थ में भारत का 26वां मेडल
यह भारत का इन गेम्स में 26वां पदक है। भारत 7 स्वर्ण, 12 रजत और 7 कांस्य समेत कुल 26 पदकों के साथ सातवें स्थान पर खिसक गया। पुरुषों के 85 किग्रा वर्ग में विकास ने कुल 333 किग्रा (150+183) वजन उठाकर दूसरा स्थान हासिल किया। न्यूजीलैंड के रिचर्ड पैटरसन ने 335 किग्रा (151+184) के साथ स्वर्ण और कनाडा के पास्कर प्लेमोंडोन ने 333 किग्रा (151+182) वजन के साथ कांस्य पदक अर्जित किया.

रोमांचक रहा मुकाबला
मुकाबले में रोमांचक मोड तब आया जब पैटरसन का क्लीन एंड जर्क में 184 किग्रा के दूसरे प्रयास को नो लिफ्ट करार दिया, लेकिन उन्होंने तनाव की स्थिति में तीसरे प्रयास में क्लीन लिफ्ट कर स्वर्ण पर कब्जा जमाया। भारतीय दल बेसब्री से इंतजार कर रहा था कि यदि पैटरसन का तीसरा और अंतिम प्रयास असफल हो जाता तो भारत को स्वर्ण पदक मिल जाता। लेकिन न्यूजीलैंड के पैटरसन ने क्लीन एंड जर्क में 184 किग्रा वजन उठाकर विकास को रजत पदक पर संतोष करने को मजबूर किया।

मेडल टैली
अब तक भारत को सात गोल्ड मेडल, 12 सिल्वर मेडल और सात ब्रॉन्ज मेडल मिले हैं और मेडल टैली में यह सातवें नंबर पर है. ये है ग्लास्गो कॉमनवेल्थ गेम्स की मेडल टैली-

नाम

मेडल

स्पोर्ट्स

अभिनव बिंद्रा

गोल्ड

शूटिंग

अपूर्वी चंदेला

गोल्ड

शूटिंग

जीतू राय

गोल्ड

शूटिंग

राही सर्नोबतल

गोल्ड

शूटिंग

सुखन डे

गोल्ड

वेटलिफ्टिंग

एस. खुमुकचम

गोल्ड

वेटलिफ्टिंग

सतीश शिवलिंगम

गोल्ड

गोल्ड

अयोनिका पॉल

सिल्वर

शूटिंग

अनीशा सैयद

सिल्वर

शूटिंग

गगन नारंग

सिल्वर

शूटिंग

जी. सिंह

सिल्वर

शूटिंग

एम. चानू साईखोम

सिल्वर

वेटलिफ्टिंग

मलाइका गोयल

सिल्वर

शूटिंग

नवजोत चाना

सिल्वर

जूडो

प्रकाश ननजप्पा

सिल्वर

शूटिंग

रवि कातुलु

सिल्वर

वेटलिफ्टिंग

सुशीला लिक्माबाम

सिल्वर

जूडो

श्रेयसी सिंह

सिल्वर

शूटिंग

विकास ठाकुर

सिल्वर

वेटलिफ्टिंग

असद मोहम्मद

ब्रॉन्ज

शूटिंग

जी माली

ब्रॉन्ज

वेटलिफ्टिंग

 

कल्पना थोउडम

 

ब्रॉन्ज

 

जूडो

ओंकार ओटारी

ब्रॉन्ज

वेटलिफ्टिंग

 

पूनम यादव

 

ब्रॉन्ज

 

वेटलिफ्टिंग

 

राजविंदर कौर

 

ब्रॉन्ज

 

जूडो

संतोषी मात्सा

ब्रॉन्ज

वेटलिफ्टिंग

 

 

Hindi News from Sports News Desk