-एटीएम रिन्यूअल कराने के नाम पर धोखाधड़ी

-बनहौरा की रहनेवाली है पीडि़ता

>

RANCHI : पिन और पासवर्ड पूछने के बाद साइबर हैकर ने महिला के ख्भ् हजार रूपए से शॉपिंग कर डाली। इनमें से कुछ पैसे मुंबई के एक एकाउंट में भी ट्रांसफर किए गए हैं। यह घटना पंडरा ओपी के बनहौरा गांव में रहनेवाली रंजना बांडो के साथ घटी।

क्या है घटना?

रंजना ने पुलिस को बताया कि क्क् फरवरी को उसके मोबाइल पर एक व्यक्ति ने कॉल कर कहा कि वह एसबीआई मुंबई से बोल रहा है। उनकेएटीएम कार्ड का रिन्यूअल कराना होगा। इसकी अवधि खत्म हो रही है। रंजना ने यह कहकर फोन काट दिया कि उनके पति आएंगे, तब बात करें। थोड़ी देर बाद फिर फोन आया कि यदि दस मिनट के अंदर उन्हें पिन और पासवर्ड नहीं दिए गए, तो एटीएम लॉक हो जाएगा। यह सुनकर महिला ने एटीएम के नंबर और पासवर्ड बता दिए।

तत्काल कर डाली खरीदारी

फिर जब रंजना अपना एटीएम चेक करने के लिए बैंक गई, तो पता चला कि उनके एकाउंट से पैसे निकाल लिए गए हैं और उनसे शॉपिंग भी की गई है। पंडरा ओपी प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय मामले की छानबीन कर रहे हैं।