RANCHI : अरगोड़ा निवासी प्रफुल्ल एक्का का एटीएम बदलकर साइबर अपराधियों ने उनके खाते से 40 हजार रुपए उड़ा लिए। इस बाबत उन्होंने थाने में लिखित शिकायत दर्ज करा दी है। उन्होंने पुलिस को बताया कि वे कडरु में डीएवी स्कूल के पास स्थित एसबीआई के एटीएम से रुपए निकालने के लिए गए थे। तकनीकी गड़बड़ी के कारण एटीएम से पैसे की निकासी नहीं हुई तो वहां मौजूद एक शख्स ने मदद करने के नाम पर एटीएम ले लिया और चकमा देकर दूसरा एटीएम थमा दिया। इसके बाद उनके खाते से रुपए की निकासी कर ली। मोबाइल में मैसेज आने के बाद पता चला कि एटीएम से 40 हजार रुपए की अवैध निकासी कर ली गई है।

बदल दिया एटीएम

उधर, सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले गोपी कृष्ण झा इटकी रोड में एसबीआइ एटीएम से रुपये की निकासी करने गए थे। एटीएम से पैसों की निकासी नहीं हुई, तो साइबर अपराधी ने कार्ड मांगा। पीडि़त व्यक्ति ने जैसे ही एटीएम कार्ड दिया, तो साइबर अपराधी ने एटीएम कार्ड बदल लिया। फिर कृष्ण झा का एटीएम अपने पास रखा, वहीं दूसरे का एटीएम उन्हें पकड़ा दिया। घटना के आधे घंटे बाद मामले की जानकारी कृष्णा झा को तब हुई जब 58,300 रुपये की निकासी का मैसेज उनके मोबाइल पर आया। इसके बाद कृष्ण झा ने मामले की जानकारी सुखदेवनगर पुलिस को दी है।