-आधार जमा नहीं करने पर खाता बंद होने की बात कहकर पूछा एटीएम नंबर

BAREILLY : खुद को बीओबी का मैनेजर बताकर साइबर ठगों ने राजमिस्त्री से 35 हजार रुपए की ठगी कर ली। ठग ने अकाउंट में आधार जमा नहीं होने की बात कहकर एटीएम बंद होने की कहानी रचकर एटीएम कार्ड का नंबर पूछा और खाते से रुपए उड़ा दिए। जानकारी होने पर पीडि़त ने थर्सडे को एसएसपी पहुंचकर कार्रवाई के लिए शिकायती प˜ा दिया है।

ठगों पर कार्रवाई की मांग

भोजीपुरा के पचदौरा दोहरिया गांव निवासी रहमत खां ने बताया कि भोजीपुरा में बीओबी में उसका अकाउंट है। वेडनसडे को उसके मोबाइल पर ठग की कॉल आई, उसने खुद को बीओबी मुख्य ब्रांच का मैनेजर बताया। कहा कि उसने आधार कार्ड बैंक में नहीं जमा किया है। उसका एटीएम कार्ड ब्लॉक हो चुका है। चालू कराने के लिए आधार जमा करे और एटीएम पिन बताए। शातिर ठग के झांसे में आकर रहमत ने उसे पिन कोड बता दिया। महज कुछ देर में उसके खाते से 35 हजार रुपए निकल गए। रहमत बैंक पहुंचा तो पता चला कि बैंक से काई फोन नहीं गया है। बल्कि साइबर ठगों के झांसे में आकर उसने रुपए गंवा दिए। मामले की शिकायत उसने भोजीपुरा थाने में की तो पुलिस ने उसे लौटा दिया। पीडि़त एसएसपी ऑफिस पहुंचा और शिकायत कर मुकदमा दर्ज कर शातिरों की गिरफ्तारी की मांग की।