इस महिला को पता होता है कब और कहां आएगा भूकंप

स्पेन की रहने वाली हैं मून रिबास

हम आप को बताने जा रहे हैं एक ऐसी महिला के बारे में जिसे भूकंप की जानकारी पहले ही हो जाती है। हम आपको बता दें कि स्पेन की रहने वाली 30 साल की मून रिबास पूरी दुनिया में मात्र एक ऐसी महिला हैं। दुनिया के किसी भी हिस्से में भूकंप आए इन्हें सबसे पहले उसकी जानकारी हो जाती है।

इस महिला को पता होता है कब और कहां आएगा भूकंप

सिसमिक कम्प्यूटर चिप के जरिए मिलती है जानकारी

मून रिबास को भूकंप की जानकारी एक सिसमिक कम्प्यूटर चिप के जरिए होती है जिसे उनके हाथ में ट्रांसप्लांट किया गया है। अगर दुनिया में कहीं भी भूकंप आता है तो यह चिप वाइब्रेट करने लगता है। इस कारण मून को सायबर्ग वुमन के नाम से भी बुलाया जाने लगा है। भूकंप का संकेत मिलते ही मून आईफोन के एप्लिकेशन पर भूकंप के केंद्र और उसकी तीव्रता के आंकड़े को ढूंढ लेती हैं।

इस महिला को पता होता है कब और कहां आएगा भूकंप

पेशे से डांसर हैं मून रिबास

बता दें कि मून पेशे से डांसर हैं। भूकंप आने के बाद अपने डांस मूव्स के जरिए ही वे लोगों को इसके बारे में बताती हैं। मून पिछले साल नेपाल में भूकंप आने के साथ ही आधी रात को उठ कर बैठ गई थीं। ऐसे में कहा जा सकता है कि मून को भूकंप आने की जानकारी टीवी चैनल्स और रेडियो से भी पहले मिल जाती है

Interesting News inextlive from Interesting News Desk