पुलिस ने चोरी की गई साइकिलों को किया बरामद

अभियुक्त के पास से मोबाइल भी बरामद

DEHRADUN: नशे की लत इंसान को किस हद तक गिरा देती है। ऐसा मामला पटेलनगर थाना क्षेत्र में सामने आया है। पुलिस ने एक व्यक्ति को साइकिल और चोरी के मोबाइलों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी नशे का आदी है और उसकी कमी पूरी करने के लिए वह चोरियां करता आ रहा है।

पूछताछ में कबूला जूर्म

बीते दिनों पटेलनगर थाने में गांधीग्राम निवासी लल्लूलाल सिंह ने पुलिस से शिकायत की थी कि उनकी गुलाबी रंग की साइकिल दुकान के सामने खड़ी थी। लेकिन कुछ समय बाद साइकिल वहां से गायब मिली। पुलिस ने मामला संज्ञान में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी। रविवार को मुखबिर से सूचना मिली की एक व्यक्ति गुलाबी रंग की साइकिल को लेकर निरंजनपुर मंडी क्षेत्र में घूम रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर व्यक्ति को पकड़ लिया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना जुर्म कबूल लिया। बताया जा रहा है कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह हलवाई का काम करता है। वह नशे का आदी है। नशे की पूर्ति करने के लिए वह चोरियां करता आ रहा है। पुलिस आरोपी के पास से चार साइकिल और म् मोबाइल फोन बरामद किए हैं। थाना प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में अपनी पहचान सुंदर निवासी शिवाजी नगर, कांवली रोड के रूप में बताई है। अभियुक्त पर पूर्व में भी चोरी के मामले दर्ज हैं। आरोपी नशे की लत के चलते चोरी की वारदातों को अंजाम देता है।