- भीषण गर्मी में डग्गामार गाडि़यों के खिलाफ अभियान में गाडि़यों में बैठे पैसेंजर्स की हो रही फजीहत

- पकड़े जाने के बाद बीच सड़क पर ही छोड़कर वाहनों को किया जा रहा है जब्त

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ: अगर आप मैजिक, बस या ऑटो से इस चिलचिलाती गर्मी में अपनी मंजिल तक जा रहे हैं तो इसकी जरुर पड़ताल कर लें कि आप जिस पैसेंजर व्हेकिल में बैठ रहे हैं और वह लीगल है या नहीं। क्योंकि इन दिनों अपने शहर में डग्गामार वाहनों की भरमार हो गई है और इनकी बढ़ती संख्या के कारण अब इनपर नकेल कसे जाने की जरूरत है। इसी के तहत हर थाना क्षेत्र में डग्गामार वाहनों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है। प्रचंड गर्मी में हो रही इस कार्रवाई से डग्गामार वाहन पकड़े तो जा रहे हैं लेकिन फजीहत उन पैसेंजर्स की हो रही है जो इनमे जर्नी कर रहे हैं। बीच रास्ते में ही इनको रोककर चेकिंग के बाद डग्गामार वाहनों को सीज किये जाने के कारण इसमें सवार लोगों को बीच रोड पर ही उतरना पड़ रहा है। जिससे हर किसी को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।

घंटों खड़ी रही बारात

डग्गामार वाहनों के खिलाफ हो रही कार्रवाई का खामियाजा बुधवार को एक बस में सवार होकर राजातालाब जा रही बारात के लोगों को भुगतना पड़ा। बदन जला देने वाली धूप में बस को डीरेका पर रोककर चेकिंग होने लगी। जिसके कारण बस सवार लोगों को सड़क पर घंटों रुकना पड़ा। हालांकि बाद में बस को जाने दिया गया लेकिन बस में सवार 50 से ज्यादा बाराती परेशान हुए। सिगरा, कैंट, लहरतारा, इंग्लिशिया लाइन पर भी डग्गामार वाहनों की चेकिंग के दौरान इन गाडि़यों में सवार पैसेंजर्स को बीच सड़क पर उतारकर गाडि़यों को कब्जे में लिया जा रहा है।

कार्रवाई है चालू

- तीन दिनों से डग्गामार वाहनों के खिलाफ अभियान में अब तक एक दर्जन से ज्यादा वाहन पकड़े गए हैं

- इन सभी वाहनों को अलग अलग थानों में खड़ा किया गया है

- सिगरा में अकेले ही 10 से ज्यादा डग्गामार वाहनों को चेतगंज सीओ और एसओ सिगरा ने पकड़ा है

- ये सभी वाहन रोडवेज के आसपास से पकड़े गए हैं

- रोडवेज के आरएम की लगातार शिकायत रहती है कि डग्गामार वाहन रोडवेज को चोट देते हैं

आप रहें सतर्क तो नहीं होंगे परेशान

- अगर आप अलर्ट रहें तो डग्गामार वाहनों के खिलाफ कार्रवाई में परेशान होने से बच सकते हैं

- इसके लिए वाहन में चढ़ते वक्त उसकी अपने लेवल पर पड़ताल करें

- अगर मैजिक से जर्नी कर रहे हैं तो उसमे देख लें कि ठेका गाड़ी लिखा है या नहीं

- ठेका गाड़ी आरटीओ की ओर से रजिस्टर्ड व्हेकिल है

- जबकि ऐसे सैकड़ों मैजिक चल रही हैं जो डग्गामार हो सकती हैं

- वहीं बस में भी चढ़ते वक्त भी आप इसका ध्यान रखें

- बस के बहुत पुराने और जर्जर होने पर उसकी फिटनेस न होना डग्गामारी की पहचान है

- निर्धारित स्टैंड से न चलकर बीच रोड में रुककर पैंसेजर्स को बसों में खींचना डग्गामारी की पहचान है