-आनंद नगर मोरहाबादी में श्री कृष्ण जन्माष्टमी समिति का दही हांडी प्रतियोगिता

-श्रद्धालुओं का उमड़ा हुजूम, झांकी ने मन मोहा

RANCHI: हाथी-घोड़ा-पालकी, जय कन्हैया लाल कीके जयकारे से गुरुवार की शाम मोरहाबादी इलाका उस समय गूंज उठा, जब वृंदावन नगर मोरहाबादी मैदान में आयोजित दही हांडी प्रतियोगिता में गोविंदाओं की टीम ने ऊंचाई पर टंगी दही हांडी फोड़ दी। चारों ओर जय श्री कृष्ण, जय श्री कृष्ण के जयकारे गूंज उठे। मौके पर जुटे बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की खुशी का ठिकाना नहीं था। इसके बाद गोविंदाओं की टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मौके पर चीफ गेस्ट हेमंत सोरेन, सुबोधकांत सहाय, राजीव रंजन प्रसाद, डॉ राजेश गुप्ता, योगेंद्र प्रताप सिंह, डॉ अजीत सहाय, उदय शंकर ओझा समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

वृंदावन के कलाकारों ने मन मोहा

इससे पहले शाम म्.फ्0 बजे श्री कृष्ण जन्माष्टमी समिति की ओर से आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत वृंदावन के कलाकारों की मनमोहक रासलीला की प्रस्तुती से हुई। इसमें कलाकारों द्वारा प्रस्तुत की गई श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की झांकी ने श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। इसके बाद दही हांडी प्रतियोगिता शुरू हुई। वहीं, अंतिम में ख्ब् अगस्त को आयोजित बच्चों के स्पॉट ड्राइंग कॉम्पटीशन व फैंसी ड्रेस कॉम्पटीशन के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया।