बढ़ रहा है आतंक
ये कब्रिस्तान स्थित है इराक में जिसका नाम वादी अल सलाम कब्रिस्तान है। पीस वैली के नाम से मशहूर इस कब्रिस्तान में लगभग 50 लाख लोग दफन हैं। दरअसल यहां पर आतंकि हमले इतने ज्यादा बढ़ गए हैं कि यहां पर रोजाना 200 लोग दफन किए जाते हैं। आईएसआईएस का आतंक यहां पर इस कदर बढ़ गया है कि रोज मौतों की गिनती बढ़ती ही जा रही हैं। पहले यहां हर साल 80 से 120 लोगों को दफनाया जाता था, लेकिन, अब रोजाना 150 से 200 लोगों को दफनाया जाता है।
दुनिया का सबसे बड़ा कब्रिस्‍तान,रोजाना 200 लोग होते हैं दफन
देखने आते हैं लोग
ये कक्रिस्तान एक स्पॉट की तरह बना गया है और दूर से दूर से लोग इसको देखने के लिए आते हैं। ये कब्रिस्तान देखने में वाकई काफी बड़ा है। यही नहीं यहां पर एक मकबरा भी बना हुआ है जहां पर आईएसआईएस से मुकाबला होने से पहले लड़ाके यहां पर मन्नत मांगने आते हैं कि अगर जंग में उनकी मौत हो जाए तो उन्हें यहीं दफनाया जाए। वैसे बता दें कि ये कब्रिस्तान सिर्फ इराक के लोगों के लिए ही नहीं है।

Weird News inextlive from Odd News Desk

 

Weird News inextlive from Odd News Desk