- एसएसपी ने ली सिटी पेट्रोल यूनिट की बैठक

- पीक आवर में चालान के बजाय करें ट्रैफिक में सुधार

DEHRADUN: ट्रैफिक व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए मंलगवार को पुलिस ऑफिस में सिटी पेट्रोल यूनिट के कर्मचारियों की एसएसपी डा। सदानंद दाते ने समीक्षा बैठक ली। बैठक में एसएसपी ने सिटी पेट्रोल यूनिट मे नियुक्त कर्मीयों को ड्यूटी के दौरान अपने काम पर फोकस करने के साथ-साथ जनता के प्रति अपने व्यवहार ध्यान देने हेतु निर्देशित किया। एसएसपी ने सीपीयू कर्मियों को सख्त निर्देश दिए कि पीक आवर के दौरान चालान के बजाए ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए।

7 से 8 बजे तक विशेष अभियान

एसएसपी ने इसके अलावा घंटाघर से चकराता रोड, प्रिंस चौक से सहारनपुर चौक, बैनी बाजार से रिस्पना पुल तक सड़क पर किसी प्रकार की फल, सब्जी की ठेलियां न लगने देने ,टैक्सी, बस, टेम्पो के चालकों द्वारा अपने वाहन निर्धारित स्टैंडों पर खड़ा करने, शराब पीकर वाहन चलाने वालों, बाइक स्टंट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया। एसएसपी ने नियमों का पालन न करने वाले टैक्सी, बस, टेम्पो का तुरंत चालान करने के लिए रोजाना शाम 7 से 8 बजे के बीच विशेष चेकिंग अभियान चलाये जाने के लिए भी निर्देशित किया। बैठक में एसपी ट्रैफिक धीरेंन्द्र गुंज्याल, सीपीयू प्रभारी समेत सभी कर्मचारी मौजूद रहे।