इंजीनियरिंग में करियर बनाने के पहले मार्केट डिमांड की रखें जानकारी

वीआईटी करियर काउंसलिंग के दौरान दूर होंगे सभी डाउट्स

ALLAHABAD: इंजीनियरिंग में करियर बनाने का सपना लाखों युवाओं का होता है। लेकिन कई बार स्टूडेंट्स जानकारी के अभाव में इंजीनियरिंग के ब्रांच का सलेक्शन करने में गलती कर देते हैं। इसका खामियाजा उन्हें आगे चलकर भुगतना पड़ता है। ऐसे में दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की प्रस्तुति वीआईटी में स्टूडेंट्स के इन्हीं समस्याओं का निराकरण एक्सप‌र्ट्स करेंगे। इस दौरान मार्केट में इंजीनियरिंग के किस ब्रांच की डिमांड सबसे ज्यादा है और आने वाले सालों में किस ब्रांच में असीम संभावनाएं हैं, इन सभी बातों को करियर काउंसलिंग के दौरान जानने का मौका स्टूडेंट्स को मिलेगा।

पसंद और डिमांड को समझने का मिलेगा मौका

वीआईटी करियर काउंसलिंग के दौरान एक्सप‌र्ट्स स्टूडेंट्स को उनकी पसंद और मार्केट की डिमांड को समझने और उसमें सामंजस्य बैठाने के लिए भी टिप्स देंगे। इससे वे इंजीनियरिंग की फील्ड में अपनी पंसद के हिसाब से ब्रांच का सलेक्शन कर सकेंगे। खासतौर पर आर्किटेक्चरल इंजीनियरिंग, बायोमेडिकल इंजीनियरिंग, केमिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग जैसे ब्रांच के ग्रोथ और डिमांड पर भी विस्तार से जानने और समझने का मौका स्टूडेंट्स को मिलेगा। इसके साथ ही सही कालेज और उसमें किस प्रकार की सुविधाएं स्टूडेंट्स के पास होनी चाहिए, इसकी जानकारी भी एक्सप‌र्ट्स स्टूडेंट्स को देंगे, जिससे उनके करियर और सपनों को उड़ान मिल सके। करियर काउंसलिंग के दौरान स्टूडेंट्स के सभी प्रश्नों का जवाब इंजीनियरिंग की फील्ड में एक मुकाम हासिल कर चुके एक्सप‌र्ट्स से मिलेगा। ऐसा प्लेट फार्म सिटी के स्टूडेंट्स के लिए किसी बंपर प्राइज से कम नहीं है।